- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1993
भारत के उत्तरी मैदानों में शीतऋतु में वर्षा होती है
उत्तर : प. विक्षोभों से,
UPPCS (Pre)
, 1993
विश्व में एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1993
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मैक्सिको,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है
उत्तर : इटली में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
हेलासिकी राजधानी है
उत्तर : फिनलैंड की,
UPPCS (Pre)
, 1993
पृथ्वी का पलायन बेग है
उत्तर : 11.2 किमी/सेकंड
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गोवियालिस (घडि़याल) बहुतायत में पाया जाता है
उत्तर : गोदावरी नदी में
RAS/RTS (Pre)
, 1993
मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन है?
उत्तर : अंतःस्रावी ग्रंथि
MPPCS (Pre)
, 1993
इंसुलिन एक प्रकार का है
उत्तर : विटामिन
UPPCS (Pre)
, 1993
दुधारू पशुओ की बीमारियों में संक्रमणीय है
उत्तर : फुट एण्ड माउथ रोग, एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर तथा काउपॉक्स
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2003
विटामिन 'D' का स्रोत है
उत्तर : सूर्य की किरणें
UPPCS (Pre)
, 1993
शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है
उत्तर : रक्तक्षीणता
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है
उत्तर : ई.ई.जी. द्वारा
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
पोलियों का वायरस शरीर में प्रवेश करता है
उत्तर : दूषित भोजन तथा जल से
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
प्रतिरक्षा (असंक्राम्यता) का सर्वाधिक संबंध है
उत्तर : लिम्फोसाइट्स से
RAS/RTS (Pre)
, 1993
मनुष्य का औसत रक्त चाप होता है
उत्तर : 120/80
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं
उत्तर : मरूदभिद
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सामान्य टयूबलाइट में कौन सी गैस होती है?
उत्तर : आर्गन के साथ मर्क्यूरी वेपर
MPPCS (Pre)
, 1993
फ्यूज में प्रयुक्त होने वाले तार की विशेषता होती है
उत्तर : उच्च प्रतिरोधक शक्ति / निम्नगलनांक
UPPCS (Pre)
, 1993
हल्दी के पौधे में खाने लायक हिस्सा है
उत्तर : प्रकन्द
MPPCS (Pre)
, 1993
एक रेडियों स्टेशन से 30 मीटर बैंड पर प्रसारण प्राप्त होता है। इस स्टेशन द्वारा घोषित वाहक तरंगों की आवृत्ति है
उत्तर : 10 MHz
RAS/RTS (Pre)
, 1993
मनुष्यों के लिए शोर की सहन-सीमा करीब-करीब होती है
उत्तर : 85 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 1993
‘पराध्वनिक जेट’ की उड़ान के कारण क्या होता है
उत्तर : ओजोन लेयर में बाधा
MPPCS (Pre)
, 1993
जेरोन्टोलॉजी किसके अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : वृद्ध
MPPCS (Pre)
, 1993
भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते हुए जल से क्योंकि
उत्तर : भाप में गुप्त ऊष्मा रहती है
UPPCS (Pre)
, 1993
धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन सबसे उचित है
उत्तर : ऊपर उजला नीचे काला
UPPCS (Pre)
, 1993
जल में आसानी से घुलनशील है
उत्तर : अमोनिया
UPPCS (Pre)
, 1993
भारी जल एक प्रकार का
उत्तर : मंदक है।
UPPCS (Pre)
, 1993
विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
डिंडीगुल नाम है
उत्तर : तमिलनाडु में एक नगर का,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
सरदार सरोवर से सर्वाधिक लाभ मिलता है
उत्तर : गुजरात ,
UPPCS (Pre)
, 1993
घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है
उत्तर : मुद्रास्फीति,
UPPCS (Pre)
, 1993