- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आयोजना
भारत में प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना, तम्बाकू, कपास, जूट, तिलहन, चाय-कॉफी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘हैड बुक ऑफ एग्रीकलचर’ प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR),
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की औसत फसल गहनता है
उत्तर : 139% (लगभग),
UPPCS (Mains)
, 2012
पीत क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से (वर्ष 1970),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
खाद्यान्न उत्पादन में भारत की वर्तमान स्थिति है
उत्तर : आत्मनिर्भर,
UPPCS (Mains)
, 2012
निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है
उत्तर : अलफांजों/अलफांसो,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रथम, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी
उत्तर : पंतनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : मैसूर में,
UPPCS (Mains)
, 2012
नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट स्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)
, 2012
विशेष कृषि एवं ग्राम उद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : कृषि निर्यात का संवर्धन,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
राष्ट्रीय बागवानी मिशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : वित्तीय सहायता प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है
उत्तर : खाने योग्य तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मौसम आधारित फसल बीमा योजना सर्व प्रथम लागू की गई थी
उत्तर : कर्नाटक में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस वर्ष भारत में फसल बीमा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : वर्ष 1985,
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर प्रदेश में कितने शस्य जलवायु क्षेत्र है?
उत्तर : 9 ,
UPPCS (Pre)
, 2010
काम के बदले अनाज कार्यक्रम की शुरूआत किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1977,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1998,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
उत्तर : 59%,
MPPCS (Pre)
, 2009
व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गयी
उत्तर : वर्ष 1999 से,
MPPCS (Pre)
, 2009
‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध है
उत्तर : कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल से,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
खाद्यान उत्पादन में वृद्धि दर ऋणात्मक रही
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Pre)
, 2008
हरित क्रांति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
उत्तर : पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित द्वित्तीय हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : कृषि में विदेशी मुद्रा के सीधे निवेश को प्रोत्साहन,
UPPCS (Mains)
, 2008
खेती की कौन सी प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
उत्तर : जैविक खेती,
UPPCS (Pre)
, 2008
गेहूं के समर्थन मूल्य की अनुशंसा कौन करता है? -
उत्तर : कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जिस मूल्य पर सरकार खाद्यान का क्रय करती है
उत्तर : वह अधिप्राप्ति मूल्य है,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सुनहले चावल में प्रचुरता सृजित की गई है
उत्तर : विटामिन A की,
UPPCS (Mains)
, 2008
फसल बीमा एकाधिकार में है
उत्तर : भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत की काली मिट्टी किस फसल के उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है?
उत्तर : कपास की फसल के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं का शीर्ष संगठन है
उत्तर : नेफेड (NAFED),
UPPCS (Pre)
, 2007
भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है
उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में हरित क्रांति जब आरंभ हुई, तो इससे संबंधित थे
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन, सी. सुब्रमण्यम, इंदिरा गांधी,
MPPCS (Pre)
, 2006
गेंहू की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है
उत्तर : ताज निकलने की अवस्था,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Mains)
, 2005
आर्थिक नियोजन के युग के आरंभ में भारत की सकल राष्ट्रीय आय में कृषि का हिस्सा
उत्तर : निरंतर कम होता रहा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया?
उत्तर : तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-1965),
UPPCS (Mains)
, 2004