- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- धातुएं, खनिज, अयस्कः गुणधर्म, उपयोग
भारत के किस राज्य ने मृत्यु गणना की शुरूआत की है
उत्तर : कर्नाटक ने,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
जनसंख्या के पिरैमिड में आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है
उत्तर : 0-14 वर्ष आयु समूह,
UPPCS (Pre)
, 2013
वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या में निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है
उत्तर : नागालैण्ड,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या एकल आबादी का कितने प्रतिशत है?
उत्तर : 29%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?
उत्तर : कुशलता विकास का प्रोत्साहन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है
उत्तर : ज्यामितीय क्रम में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
2001 से 2011 के मध्य भारत के किस राज्य ने नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि हुई?
उत्तर : नागालैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत जनघनत्व वाला राज्य है
उत्तर : बिहार ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के केन्द्रशासित प्रदेश जिसमें आबादी का घनत्व सबसे कम है
उत्तर : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार UP के किस शहर का जनघनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : गाजियाबाद (3971 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उ. प्र. के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, औरेया, इटावा, गाजियाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उ. प्र. का सर्वाधिक साक्षर जिला है
उत्तर : गौतमबुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है
उत्तर : श्रावस्ती (34.8%),
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला है
उत्तर : ललितपुर (242 व्यक्ति/किमी2),
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ वाले देश के रूप में की जाती है क्योंकि
उत्तर : यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : केरल (1084) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर है
उत्तर : 79.63 प्रतिशत,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (Gom) के प्रमुख कौन थे
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में बाल (0-6 वर्ष) जनसंख्या का लिग अनुपात वर्ष 1961 से
उत्तर : निरंतर घट रहा है ,
UPPCS (Mains)
, 2011
वर्ष 2011 की जनगणना में फोटो, उंगली के निशान और आंख की पुतली के प्रतिचित्रण के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु है
उत्तर : 15 वर्ष,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है
उत्तर : वृहत्तर मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2011
जनगणना 2011 के अनुसार किस संघ शासित क्षेत्र में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सबसे कम है
उत्तर : दमन और दीव (618) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में न्यूनतम यौन अनुपात पाया जाता है
उत्तर : दमन एंव दीव में (618),
UPPCS (Pre)
, 2011
अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या भारत के किस राज्य में सबसे अधिक है
उत्तर : उत्तर-प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में जनसंख्या की उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 1961-71 के दौरान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है
उत्तर : गोवा में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन सा उद्देश्य जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) योजना के साथ संबद्ध नहीं है
उत्तर : शहरी विद्युतीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2010
जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) का संबंध सुधार करने से है
उत्तर : शहरी अधो संरचना ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या प्रतिशत था
उत्तर : 31.2%,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में जनगणना नगरों की कुल संख्या है
उत्तर : 3892,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारतीय नगरों में नियोजिन का स्तर है
उत्तर : निम्न,
UPPCS (Pre)
, 2010
जनगणना 2011 के अनुसार, महिला साक्षरता दर उच्चतम एवं निम्नतम है
उत्तर : केरल और बिहार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
जनसंख्या के संदर्भ में, निम्न वर्षों में से किस एक को ‘महान विभाजन का वर्ष’ कहा जाता है? जिसके पश्चात भारत की जनसंख्या में निरंतर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई
उत्तर : वर्ष, 1921,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण क्षेत्रें तक नगरीय सीमा रेखा के विस्तार का कारक है?
उत्तर : व्यापार एवं विनिर्माण की गतिविधियां ,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगरीय गलियारे संबंधित है
उत्तर : नगरीय क्रिया कलापों को विस्तार देने से ,
UPPCS (Mains)
, 2009
केरल राज्य के बाहर प्रथम पूर्ण साक्षर जनपद है
उत्तर : वर्धमान (प. बंगाल) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन सा कारक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?
उत्तर : वन्य जीवों में अभिवृद्धि ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
जब दंपत्ति रक्षण की दर में वृद्धि हो रही हो तो
उत्तर : जन्म दर तभी घटेगी जब दंपत्ति कम आयु के हों ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008