- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- उद्योग क्षेत्र
लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक-पृथक जिलों को अपनाए,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताआें और स्वरोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदान की जाती है। सूक्ष्य वित्त के अन्तर्गत जो सेवाएं उपलब्ध की जाती है, वे हैं
उत्तर : ऋण सुविधाएं, बचत सुविधाएं, बीमा सुविधाएं, निधि अंतरण विधियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिये जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय हैं?
उत्तर : लोक लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधोमुख ऋणों (सब-प्राइम लेंडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंकों को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ऋण चुकता न हो, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निम्न के बदले मुद्रा-निर्गमन करता है
उत्तर : स्वर्ण, विदेशी प्रतिभूति, भारत सरकार की प्रतिभूति, ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2012
भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : विदेशी व्यापार का नियमन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत का केन्द्रीय बैंक है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किया जाता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय रिजर्व बैंक जब नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका अभिप्राय है
उत्तर : वाणिज्यिक बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
मोबाइल टेलीफोन कंपनियों और सुपर बाजार शृंखलाओं का स्वामित्व एवं नियंत्रण रखने वाले भारतीय कंपनियों द्वारा वित्तीय समावेशन के लिए स्थापित व्यवस्था कहलाती है
उत्तर : भुगतान बैंक ऋण नहीं दे सकते है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘स्वाभिमान योजना’ सबंधित है
उत्तर : ग्रामीण बैकिंग से,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत सरकार द्वारा बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी
उत्तर : अप्रैल, 2000 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2012
कृत्रिम मुद्रा से आशय है
उत्तर : SDR (Special Drawing Right) से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में बैकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक करता है, बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है, बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं निःशुल्क होती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
जब किसी सम्पत्ति के मूल्य में प्राकृतिक वृद्धि हो
उत्तर : पूंजीगत लाभ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत में मुद्रास्फीति दर की माप का आधार होता है
उत्तर : (1) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2) थोक मूल्य सूचकांक (3) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
निजी क्षेत्र के साझा कोषो को भारत में अनुमति मिली
उत्तर : वर्ष 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2011
स्वामित्व के आधार पर नाम बदलता रहता है, सहमति के आधार पर
उत्तर : कंपनी का ऋण पत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में पहली बार 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है, जो
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिए जाने वाले ऋणों पर ली जाती है ,
UPPCS (Mains)
, 2011
मौद्रिक नीति का उद्देश्य है
उत्तर : मूल्य स्थिरता; विदेशी विनिमय दर स्थिरता; आर्थिक स्थायित्व ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में प्रथम बार कागजी मुद्रा कब शुरू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1862 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय लघु उद्योग विकास निगम (SIDBI) का गठन किया गया
उत्तर : वर्ष 1990 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
सिडबी की स्थापना की गई
उत्तर : लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई
उत्तर : 1 अप्रैल, 1957,
UPPCS (Mains)
, 2010
किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित है
उत्तर : उपभोग साख और निवेश साख ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मंदडि़या (Bear) शब्द द्योतक है
उत्तर : उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वित्त क्षेत्रक सुधार पर नरसिम्हन समिति ने किसे कम करने का सुझाव दिया
उत्तर : एस.एल.आर. SLR और सी.आर.आर. CRR,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक ने सूक्ष्म वित्त के अध्ययन तथा उस पर सुझावों हेतु एक समिति का गठन किया, इसके अध्यक्ष थे
उत्तर : वाई.एच. मालेगाम,
UPPCS (Mains)
, 2010
केन्द्र सरकार का बैंकर है मौद्रिक नीति बनाता है और उसे लागू करता है। यह भारत सरकार सिलसिले में सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करता है तथा भारत सरकार के ऋणदान कार्यक्रम को संचालित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी
उत्तर : 1 अप्रैल, 1935 को,
MPPCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में व्यावसायिक बैंकों द्वारा साख सृजन का नियंत्रण करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
बैंकरों का बैंक है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
जिस माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है
उत्तर : सांविधिक तरलता अनुपातSLR ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है
उत्तर : आर.बी.आई.,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
स्वाभिमान कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : ग्रामीण निर्धनों के घरों तक बैंकों को पहुंचाना ,
UPPCS (Mains)
, 2010
विदेशी वाणिज्यिक उधारी को नियमित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में ‘मुद्रा एवं साख’ का नियंत्रण किया जाता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2010
सार्वजनिक वस्तुओं की कीमत निर्धारण हेतु ‘छाया कीमतों’ की अवधारणा को प्रतिपादित किया
उत्तर : जे. टिनबरगिन ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत में ‘मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली’ आधारित है
उत्तर : न्यूनतम कोष प्रणाली पर ,
UPPCS (GIC)
, 2010