- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्य शृंखला
चार्ल्स बैवेज का संबंध है
उत्तर : क्रमादेश्य कम्प्यूटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
रज्जु सिद्धांत का संबंध है
उत्तर : ब्रायन ग्रीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
निकोलस स्टर्न किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : अर्थशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
दुग्ध का विपणन करता है।
उत्तर : GCMMF (Gujrat Co-operative milk marketing Federation Ltd.) ,
UPPCS (Mains)
, 2009
एक बैरल तेल से आशय है।
उत्तर : 159 लीटर है,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
गाडगिल-मुखर्जी सूत्र के अंतर्गत अधिकतम भार दिया गया है
उत्तर : जनसंख्या को,
UPPCS (Mains)
, 2008
10वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : के.सी. पंत,
UPPCS (Pre)
, 2008
आर.सी. लाहोटी कौन थे?
उत्तर : भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश,
UPPCS (Pre)
, 2008
11वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.एम. खुसरो,
UPPCS (Pre)
, 2008
हरित क्रांति से संबंधित है
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन,
UPPCS (Mains)
, 2008
एल.के.झा. का संबंध किस विषय से था?
उत्तर : कराधान,
UPPCS (Mains)
, 2008
दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : सी.टी. कुरियन (C.T. Kurien),
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण की बात किसने की?
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Mains)
, 2008
गोइपोरिया समिति का संबंध किससे था?
उत्तर : बैंकिंग सेवा में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2008
रेलवे किराये के संबंध में गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : नंजुंदप्पा (Nanjundappa),
UPPCS (Mains)
, 2008
रिजर्व बैंक का वह गर्वनर जो वित्तमंत्री भी हुआ।
उत्तर : सी. डी. देशमुख,
UPPCS (Pre)
, 2008
वर्तमान में बिहार में संपत्ति का मुख्य स्रोत है।
उत्तर : कृषि,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सांसद स्थानीय विकास निधि योजना आरंभ की गई थी वर्ष
उत्तर : वर्ष, 1993 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतवर्ष में सिक्कों की ढलाई होती है।
उत्तर : मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक है।
उत्तर : क्लास श्वाब (Klaus Schwab),
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश वित्तीय निगम, वित्तीयकरण नहीं करता है।
उत्तर : पर्यटन संबंधी उद्योगों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
"भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका (सिटीजंस गाइड टू फाइटिंग करप्शन)” निकाली गई है।
उत्तर : केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2008
‘कैदी की दुविधा’ (प्रीजनर्स डाइलेमा) शब्द का संबद्ध है।
उत्तर : गेम थ्योरी,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
आर्थिक मामलों में सुधार के लिए सलाह हेतु राजस्थान सरकार ने एक संगठन का गठन किया है। इस संगठन का नाम है।
उत्तर : आर्थिक नीति एंव सुधार परिषद् ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अदम्य चेतना ट्रस्ट, हैवल्स इंडिया लि. हिन्दुस्तान जिंक लि. तथा डी. एस. सी. एल. कोटा (श्रीराम ग्रुप) आदि ट्रस्ट कार्पोरेट संबंधित है।
उत्तर : मध्याह भोजन योजना,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।
उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।
उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।
उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?
उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।
उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है।
उत्तर : बी. एस. मिनहास ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के सी. ए. जी- (नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक) कार्य करते है।
उत्तर : लोक वित्त संरक्षक के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाजेशन (थ्।व्) किस स्थान पर है?
उत्तर : रोम (इटली),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत को कितने (पिन) क्षेत्रें में विभाजित किया गया है।
उत्तर : 9,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी स्थापित की गई थी।
उत्तर : 1982 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।
उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
कौन-सा एक आर्थिक अवस्थापना नहीं है।
उत्तर : कोयले की खाने,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्र की संपदा में शामिल नहीं किया जाता है।
उत्तर : मुद्रापूर्ति,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004