- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रपात और झीलें
कृषि के अर्न्ताष्ट्रीय समझौते के अनुसार ग्रीन बॉक्स में कौन सी आर्थिक सहायता सम्मिलित की जाती है
उत्तर : कृषि अनुसंधान एवं पादप संरक्षण ,
UPPCS (Mains)
, 2009
दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : भारत का,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पहली बार उच्च उपज किस्म बीज विकसित किए गए
उत्तर : मेक्सिको में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
एजोला- एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : चारोल में,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
हरी पत्ती विकास के लिए जिम्मेदार होता है।
उत्तर : नत्रजन,
MPPCS (Pre)
, 2008
विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)
, 2008
गेहूं उत्पादन के अवरोही क्रम में है
उत्तर : चीन, भारत, यूएसए, रूस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
एक फसल प्रणाली जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारो के बीच स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है
उत्तर : ऐले क्रापिग,
UPPCS (Mains)
, 2007
स्वर्णिम अर्द्धचन्द्र में सम्मिलित किया जाता है
उत्तर : अफगानिस्तान, ईरान, एवं पाकिस्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2007
मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मध्य अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से,
UPPCS (Mains)
, 2007
शहतूत शाल बनाई जाती है
उत्तर : चिरू के बालों से,
UPPCS (Pre)
, 2006
विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : थाइलैंड एवं इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2006
धान की उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : चीन की,
UPPCS (Pre)
, 2005
सबसे अधिक चाय का निर्यात करता है
उत्तर : केन्या,
MPPCS (Pre)
, 2005
यूरोप के किस क्षेत्र में व्यापारिक अंगूर की खेती विशिष्ट है।
उत्तर : भूमध्यसागरीय उसका 85 प्रतिशत अंगूर शराब बनाने के काम आता है। ,
UPPCS (Mains)
, 2005
यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका में बीफ को एक सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य की छवि को नष्ट किया
उत्तर : मैड का रोडा ,
UPPCS (Mains)
, 2005
तम्बाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है
उत्तर : चीन,
MPPCS (Pre)
, 2005
गेहूं एवं चावल दोनों में संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2006
बागान फसले हैं
उत्तर : कॉफी, रबर तथा नारियल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : भारत,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन होता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
थाईलैंड अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : प्राकृतिक रबर का,
UPPCS (Pre)
, 2000
र्तुंग्या कृषि की जाती है
उत्तर : म्यांमार में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
सैक्रामेन्टो सान जोवाक्विन धाटी जो अमेरिका में अंगूर एवं सिट्रस फलो के उत्पादन के लिए विख्यात है, अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : शहद के,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
शहतूत विश्व का सबसे सुन्दर, गर्म एवं हल्का ऊन है, वह पैदा होता है
उत्तर : चीन में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?
उत्तर : खैर,
MPPCS (Pre)
, 1990
अखरोट, नारियल, सेब तथा काजू में कौन सा फल उष्णकटिबंधीय नहीं है?
उत्तर : सेब,
UPPCS (Pre)
, 1990
फूलों की खेती को कहते हैं
उत्तर : फ्रलोरिकल्चर
फूलों की खेती को कहते हैं
उत्तर : फ्रलोरिकल्चर
फसलों की खेती को कहते हैं
उत्तर : ऐग्रोनॉमी
कोको के उत्पादक देश
उत्तर : घाना
कहवा के उत्पादक देश
उत्तर : आइवरी कोस्ट
चाय के उत्पादक देश
उत्तर : केन्या
रबर का उत्पादक देश
उत्तर : मलेशिया
कहवा का उत्पादक देश
उत्तर : कोलम्बिया
जैतून का उत्पादक देश
उत्तर : इटली