- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पारिस्थितिकी
भारत में राजकोषीय नीति निर्धारित करता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में दीर्घ-कालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्तमंत्री द्वारा की गई?
उत्तर : वी. पी. सिंह ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘पैन’ के प्रारम्भ में अंग्रेजी के 5 अक्षर होते है, जैसे AFZPK7190K इनमें P दर्शाता है
उत्तर : व्यक्तिगत ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी एक्ट, 1972 के अनुसार ग्रैच्युटी भुगतान की अधिकतम सीमा क्या है?
उत्तर : 10 लाख रु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरूआत की थी?
उत्तर : जेम्स विल्सन ने भारत का पहला बजट 18 फरवरी, 1869 को प्रस्तुत किया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : संपदा कर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विक्रय कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत अप्रत्यक्ष कर है,
UPPCS (Pre)
, 2014
शराब पर उत्पादन शुल्क लगाया जाता है
उत्तर : राज्यों सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
रेल बजट वर्ष, 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलाने की स्वीकृति प्रदान की है, उसे कहा जाएगा
उत्तर : अनुभूति एक्सप्रेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्त मंत्रालय का विभाग नहीं है
उत्तर : बैंकिंग विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
राजकोषीय घाटे से तात्पर्य है
उत्तर : कुल व्यय - (राजस्व प्राप्तियां + ऋणों की वसूली + विनिवेश से प्राप्तियां),
RAS/RTS (Pre)
, 2013
बजट के हिसाब-किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा कराती है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित उद्ग्रहण तथा कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण किए जाने वाला कर है
उत्तर : आयकर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है?
उत्तर : आर्थिक विकास के लिए,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राज्य सरकारों में मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है
उत्तर : सीमा शुल्क,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में ‘मांग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है,
उत्तर : नीति कटौती प्रस्ताव,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) लगाया जाता है
उत्तर : उत्पाद (वस्तु) के प्रत्येक स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 1929-30 की महामंदी/महान मंदी को सुधारने के लिए राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया
उत्तर : प्रो. कीन्स ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राजकोषीय नीति का भाग है
उत्तर : कर नीति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं
उत्तर : विदेशी ऋण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा पोर्टफोलियो निवेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है
उत्तर : मार्ग कर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में शून्य आधारित बजट की क्या विशेषताएं हैं?
उत्तर : विज्ञान एवं तकनीकी विभाग से सर्वप्रथम वर्ष 1983 से लागू, 7 वीं पंचवर्षीय योजना से विशेष जोर दिया गया, पूर्व प्रचलित योजनाओं का शून्य से विवेचनात्मक समीक्षा की जाती है,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : उपकर,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘मोडवेट’ (MODVAT) सबंधित है
उत्तर : उत्पाद कर से,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में सबसे पहले किस राज्य में VAT (मूल्यवर्धित कर) लागू हुआ?
उत्तर : हरियाणा, वर्ष 2003,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : वित्त मंत्रालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में पहली बार ‘आयकर’ लगाने का सुझाव दिया था
उत्तर : कॉल्डार ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
सेवा क्षेत्र का भारत की GDP में अंशदान कितना है?
उत्तर : 25% वर्ष 2017-18 में सेवा क्षेत्र का GVA 55.2% रहा है।,
UPPCS (Pre)
, 2010
संघीय विक्रय कर लगाया गया था
उत्तर : अंतर-राज्यीय व्यापार तथा केंद्रशासित प्रदेशों में,
UPPCS (Mains)
, 2010
यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज-भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए, तो यह बराबर होता ह
उत्तर : राजकोषीय घाटे के,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन सा शुल्क केवल संघीय सरकार के लिए होते हैं
उत्तर : सीमा शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्रगतिशील एवं प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : आयकर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (Pre)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (GIC)
, 2010
योजना आयोग और वित्त आयोग में असमानताएं क्या है?
उत्तर : (A) योजना आयोग एक स्थायी, गैर संवैधानिक निकाय है तथा इसका संबंध नियोजित (Plan) योजनाओं से है (B) वित्त आयोग संवैधानिक संस्था है इसका गठन 5 वर्ष में एक बार किया जाता है, यह मुख्यतः गैर नियोजित (Non Plan) योजनाओं से संबंधित संस्था है ,
UPPCS (Mains)
, 2009
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों का विनिवेश करने की सिफारिश की
उत्तर : सी. रंगराजन समीति,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
आर. जे. चैलैया किस विषय पर गठित समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर : कर सुधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
अनुषंगी लाभ कर, ब्याज कर तथा प्रतिभूति लेन-देन कर है
उत्तर : प्रत्यक्ष कर,
UPPCS (Pre)
, 2009
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009