- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- बहु-उद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाएं
हरित क्रांति से संबंधित हैं
उत्तर : उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज; सिंचाई; ग्रामीण विद्युतीकरण; ग्रामीण सड़कें और विपणन ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
इन्द्रधनुषी क्रांति का संबंध है
उत्तर : हरित-क्रांति से; श्वेत क्रांति से; नीली-क्रांति से (सम्पूर्ण कृषि क्षेत्र विकास),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
तुलबुल परियोजना का संबंध है
उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2007
बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है
उत्तर : चिनाब नदी,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
रामगंगा परियोजना अवस्थित है
उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2007
नर्मदा बचाओ आंदोलन किस बांध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?
उत्तर : सरदार सरोवर,
MPPCS (Pre)
, 2006
चम्बल नदी पर कौन-सा बांध निर्मित है?
उत्तर : गांधी सागर,
MPPCS (Pre)
, 2006
राणा प्रताप सागर जलाशय अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2006
महाकाली संधि में भारत और किस देश के मध्य है?
उत्तर : नेपाल,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘तीस्ता जल विद्युत परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘नीली क्रांति’ संबंधित है
उत्तर : मत्स्य पालन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
हीराकुण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : महानदी,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन सरदार सरोवर परियोजना के विरोध में है?
उत्तर : मेधा पाटेकर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
दुलहस्ती हाइड्रो पावर स्टेशन’ किस नदी पर अवस्थित है?
उत्तर : चिनाब,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
फसलों में से किसे ‘हरित क्रांति’ का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में हुआ?
उत्तर : गेहूं,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?
उत्तर : इंदिरा सागर,
UPPCS (Mains)
, 2003
पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2003
ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?
उत्तर : रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है
उत्तर : जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है
उत्तर : डॉ. स्वामीनाथन का,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था
उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)
, 2003
टिहरी बांध का उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : भागीरथी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2002
कलपोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : सतलज,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?
उत्तर : बराकर नदी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं
उत्तर : गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कौन भारत का सबसे पुराना जल-शक्ति उत्पादन केंद्र है?
उत्तर : शिवसमुद्रम,
45th BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2004
योजनाओं में कौन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?
उत्तर : तेलुगू-गंगा,
UPPCS (Mains)
, 1999
बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हरित क्रांति से अभिप्राय है
उत्तर : उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
भारत में सबसे पुराना जल विद्युत स्टेशन है
उत्तर : सिद्राबाग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
तेलुगू-गंगा परियोजना से किस शहर को पानी मिलेगा?
उत्तर : मद्रास (चेन्नई),
UPPCS (Pre)
, 1996
नागार्जुन सागर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : कृष्णा नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 1995
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत में सर्वाधिक प्रगति की है
उत्तर : गेहूं के उत्पादन में,
40th BPSC (Pre)
, 1995