- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
इंडियन ओपिनियन पत्र की शुरूआत किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (1903-1915),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2014
भारत में ‘वित्तीय समावेशन’ प्राप्त करने के लिए उठाए गये कदम के रूप में माना जा सकता है
उत्तर : बैंकों का राष्ट्रीयकरण; क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन; बैंक शाखाओं द्वारा गांवों को अपनाना ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2014
एशियाई भूरा बादल 2002 अधिकांशतः फैला था
उत्तर : दक्षिण एशिया में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2013
अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य है
उत्तर : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2012
पॉलीमर नहीं है
उत्तर : कैप्रोलेक्टम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2012
डब्ल्यूएलएल का अर्थ है
उत्तर : वायरलेस इन लोकल लूप ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2010
‘श्रीमद्भागवद्गीता’ मौलिक रूप से किस भाषा में लिखी गई थी?
उत्तर : संस्कृत,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
हिन्दू पैराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन हेतु किस सर्प ने रस्सी के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया?
उत्तर : वासुकी,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
पुरी में ‘रथयात्र’ किसके सम्मान में निकाली जाती है?
उत्तर : भगवान जगन्नाथ के,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री
उत्तर : आर्यभट्ट थे,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई?
उत्तर : जौहर प्रथा,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘रामचरित मानस नामक ग्रंथ के रचयिता थे
उत्तर : तुलसीदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
गांधीजी द्वारा शुरू किया गया एक साप्ताहिक पत्र ‘हरिजन’ का प्रथम अंक 11 फरवरी 1933 को किस शहरों में और कहां से प्रकाशित किया गया?
उत्तर : पूना (आज पुणे) से,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘सत्यार्थ प्रकाश’ किस समूह की पवित्र पुस्तक है?
उत्तर : आर्य समाज की,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर : ढाका में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2014
भूदान आंदोलन का सर्वप्रथम प्रारंभ किस राज्य में हुआ था?
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?
उत्तर : 1911 में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली’ का प्रथम भारतीय अध्यक्ष (स्पीकर) कौन थे?
उत्तर : विट्ठलभाई जे. पटेल,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
प्रथम अणुबम विस्फोट किस नगर में किया गया?
उत्तर : हिरोशिमा,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में ‘ऑपरेशन विजय’ किस देश के विरुद्ध चलाया था?
उत्तर : पाकिस्तान ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार के विजेता कौन थे?
उत्तर : रवींद्रनाथ टैगोर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
अलीपुर सेंट्रल जेल कहां स्थित है?
उत्तर : कोलकाता में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में ‘शिक्षक दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर : 5 सितंबर को,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘वेलेन्टाइन डे (दिवस)’ प्रति वर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर : 14 फरवरी को,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के सरकारी आवास का नाम क्या है?
उत्तर : 10 डाउनिंग स्ट्री,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : जॉर्ज वाशिंगटन,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
संयुक्त राज्य अमेरिका का वह राष्ट्रपति कौन था जिसने राष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दिया हो?
उत्तर : रिचर्ड निक्सन,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘भारत भारती’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : मैथिलीशरण गुप्त,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘लैंडमार्क्स इन इंडियन कॉन्स्टीट्यूशनल एंड नेशनल डेवलपमेंट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : गुरुमुख निहाल सिंह,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कांग्रेस प्रेजिडेंशियल ऐड्रेसेज के संपादक कौन थे?
उत्तर : जी.ए. नटेशन,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘बिहू’ किस प्रदेश का लोक नृत्य है?
उत्तर : असम,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘पोंगल’ किस राज्य का त्यौहार है?
उत्तर : तमिलनाडु,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
वह ‘राग’ जो सुप्रभात के समय गाया जाता है वह है
उत्तर : तोड़ी,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
पंडित भीमसेन जोशी संबंधित हैं
उत्तर : संगीत से ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ (द इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट) किस तिथि को ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया?
उत्तर : जुलाई 1947 में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2012
इन्द्राणी रहमान का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य कला शैली से है?
उत्तर : ओडिसी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत की ‘संविधान निर्मात्री सभा’ के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत कौन है?
उत्तर : जनता,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय संविधान में आरंभ में कितने अनुच्छेद थे
उत्तर : 395,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007