- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
यीस्ट और मशरूम है
उत्तर : फफूंद (Fungi)
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है
उत्तर : 23
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
एस.एम.एस. का अर्थ है
उत्तर : शार्ट मैसेजिंग सर्विस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण, किस काल में सक्रिय थे?
उत्तर : विजयनगर राज्यकाल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
बहमनी राज्य की स्थापना की थी?
उत्तर : अलाउद्दीन हसन ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1828 ई. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब का संकलन किसने किया था?
उत्तर : गुरु अर्जुन देव ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
स्वराज को बतौर राष्ट्रीय मांग के रूप में सर्वप्रथम किसने रखा था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कौन कांग्रेस के आधिकारिक इतिहास के रचयिता थे?
उत्तर : पट्टाभि सीतारमैया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में योग्यता प्रदर्शित करने हेतु दिया जाता है?
उत्तर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
आर्थिक नियोजन भारतीय संविधान की किस सूची में सम्मिलित है?
उत्तर : समवर्ती सूची ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
सर्वोच्च न्यायालय के गठन से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों का वर्णन मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद-124 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
संवैधानिक तंत्र की विफलता के लिए अनुच्छेद 356 तथा वित्तीय आपात के लिए अनुच्छेद 360 है तो राष्ट्रीय आपात (बाह्य आक्रमण) की स्थिति से निपटने हेतु संवैधानिक उपबंध है
उत्तर : अनुच्छेद 352 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
संसद द्वारा और राज्यों के विधानमंडलों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार
उत्तर : अनुच्छेद – 245 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया?
उत्तर : स्वर्ण सिंह समिति की ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान के 73वें संशोधन ने क्या प्रावधान किया है
उत्तर : पंचायतों के नियमित चुनाव कराने के लिए_ महिलाओं के लिए सभी स्तरों पर सीटों के आरक्षण के लिए_ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार पंचायतों को फंड्स का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण एवं 11वीं अनुसूची में दिए विषयों के संबंध में पंचायतों को शक्ति का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही हैं
उत्तर : संतोष यादव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सदाबहार वर्षा वन पाए जाते हैं
उत्तर : ब्राजील,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
समतापमंडल में ओजोन परत का कार्य है
उत्तर : भूतल पर पराबैगनी विकिरणपात को रोकना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किस में लवणता सबसे अधिक है?
उत्तर : मृत सागर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला है
उत्तर : सारस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
विश्व में पहला परमाणु बिजलीघर स्थापित किया गया था
उत्तर : यू.एस.ए. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कौन-सा वृक्ष समुद्र तल में सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है
उत्तर : सूती कपड़ा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
प्राकृतिक कृषि का अन्वेषक है।
उत्तर : मसानोबू फुकुओका ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
‘विश्व वन्य जीव दिवस’ मनाया जाता है।
उत्तर : 3 मार्च को,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
बंध्याकरण के लिए जो जनसंख्या नियंत्रित करने का एक अधिक विश्वसनीय तरीका है, दम्पतियों का अपनी इच्छा से न कराने के कुछ कारण है
उत्तर : बाल शिशु की इच्छा, शिशु मृत्यु की ऊँची दर, समझदारी की कमी, अति गरीब परिवारों में आर्थिक मजबूरियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
1 किग्रा/सेमी 2 दाब समतुल्य है
उत्तर : 1.0 बार के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
रिक्टर पैमाना
उत्तर : भूकम्प तीव्रता मापक यंत्र
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सर्पों के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है
उत्तर : हर्पेटोलॉजी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
वास्तविक मीन/मछली है
उत्तर : कैट फिश
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
जुगनू होता है एक
उत्तर : कीट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
व्हाइट लेग हार्न एक किस्म है
उत्तर : कुक्कुटों की
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
उत्तर : गुर्दा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
विटामिन ‘सी’ की मात्र सर्वाधिक होती है
उत्तर : संतरा में
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
रानीखेत बीमारी संबंधित है
उत्तर : मुर्गियों से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
लौह का अंश सबसे अधिक पाया जाता है
उत्तर : हरी सब्जियों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002