- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Pre)
तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था
उत्तर : लोहे के यंत्रें/उपकरणों हेतु,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की थी?
उत्तर : कन्नौज तथा प्रयाग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
उत्तर : चोल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
‘भोजशाला मंदिर’ की अधिष्ठात्री देवी हैं
उत्तर : भगवती पार्वती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
तीसरे आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-1818) के दौरान अंग्रेज गवर्नर कौन था?
उत्तर : लार्ड हेस्टिंग्स,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
1829 का सत्रहवां रेगुलेशन किसके शासन काल में लागू हुआ?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था
उत्तर : आलावार संतों द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता की धन एवं आर्शीवाद से की थी
उत्तर : गुरु अर्जन देव ने ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
किसे "भारतीय अशांति के जनक" के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : लोकमान्य तिलक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में किस घटना में मतभेद में बीज थे और जिसने अंततः देश का विभाजन कराया?
उत्तर : विधान सभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र और स्थानों का आरक्षण ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
1915-16 में दो होमरूल लीग किसके नेतृत्व में आरंभ की गई थी?
उत्तर : तिलक एवं एनी बेसेंट के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
महान कवि रबींद्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार के रूप में उभरे तब उनकी आयु कितनी थी?
उत्तर : सत्तर वर्ष,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
‘इग्नाइटेड माइंड्स’ के लेखक हैं
उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार किसने सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ने 1936 में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार’ दिया जाता है
उत्तर : महिलाओं की बेहतरी के लिए उनके साहस और पराक्रम; राष्ट्र तथा जनता के लिए उनका योगदान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारतीय संविधान का कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है
उत्तर : अनुच्छेद 75,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह, ऐसा कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, उस रिट (याचिका) को क्या कहा जाता है?
उत्तर : मैंडमस (परमादेश) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2007
केंद्र तथा राज्यों के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है, कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों को विनियमित करते हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 245 तथा 246,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के निर्वाचन आयोग के क्या कार्य हैं?
उत्तर : संसद एवं राज्य विधान मंडलों के सभी चुनाव करवाना_ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए चुनाव करवाना_ निर्वाचन सूचियां तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
उत्तर : पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हाइट पर्वत पाये जाते हैं
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
फान एक स्थानीय पवन है
उत्तर : स्विटजरलैंड की ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पश्चिमी तट पर स्थित नगरों का उत्तर से दक्षिण में क्रम इस प्रकार है
उत्तर : जंजीरा; सिन्धुदुर्ग; कन्नूर; नागरकोइल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : डेनमार्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दस डिग्री चैनल पृथक करता है
उत्तर : अंडमान को निकोबार से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : अभ्रक का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है
उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं
उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?
उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है
उत्तर : एल्युमिनियम उद्योग के कारण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दो राष्ट्रीय राजमार्ग-कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबंदर सिल्चर राजमार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं, एक, दूसरे से मिलेंगे
उत्तर : झांसी में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के रेल मंत्रलय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य
उत्तर : मुंबई-अहमदाबाद के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
निजी बैंक है
उत्तर : पंजाब बैंक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
आश्रय बीमा योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : ऐसे कामगारों को, जो बेरोजगार हो गये हों, वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भिलाई इस्पात कारखाना किस राज्य में है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (वर्ष 1955),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
बोकारो स्टील प्लांट किस राज्य में है?
उत्तर : बोकारो (झारखंड) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दुर्गापुर स्टील प्लांट कहां स्थापित है?
उत्तर : दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ऑयल (व्प्स्) एक उपक्रम है, जो संलग्न है
उत्तर : तेल के अनुसंधान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001