- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Spl) (Mains)
किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?
उत्तर : लार्ड क्लाइव,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रणजीत सिंह के राज्य में कौन क्षेत्र सम्मिलित था?
उत्तर : श्रीनगर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय लोक सेवा का प्रवर्तन किसने किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने सहायक संधि स्वीकार नहीं की थी?
उत्तर : इंदौर के होल्कर राज्य ने,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को किसके द्वारा पुनः स्थापित किया गया?
उत्तर : 1858 की साम्राज्ञी की घोषणा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कृषकों की सहायता के लिए किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी?
उत्तर : मोहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में प्रकाशित पहला समाचार-पत्र कौन-सा था?
उत्तर : द बंगाल गजट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस वर्ष विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित ‘पार्लियामेंट ऑफ वल्र्ड्स रिलीजन्स’ (विश्व धर्म संसद) में भाग लिया था?
उत्तर : 1893 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने कहा कि "यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा"?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पूना समझौता पर कब हस्ताक्षर किए गए?
उत्तर : 24 सितम्बर 1932,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस गोलमेज सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि ने प्रथम बार भाग लिया था?
उत्तर : द्वितीय गोलमेज सम्मेलन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर : त्रिपुरी अधिवेशन 1939,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
19वीं शताब्दी में किस देश का भारत की ओर विस्तार का डर एंग्लो-अफगान संबंधों का आधार था?
उत्तर : रूस,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
न्यू इंडिया का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
संविधान सभा जिसने भारतीय संविधान का निर्माण किया,का गठन किसके अंतर्गत किया गया था?
उत्तर : कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं में अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्त्व को कम करके आंका है। यह कथन है
उत्तर : आइवर जेनिंग्स का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 19 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम
उत्तर : 50 निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस एक अधिकार को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया है?
उत्तर : संवैधानिक उपचार का अधिकार (अनुच्छेद 32),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
1971 का संशोधन (महालेखा नियंत्रक के कर्त्तव्य, शक्तियों और सेवा स्थिति) अधिनियम लेखांकन और लेखा परीक्षण को पृथक करता है और सी-ए-जी- को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है। यह संशोधन किया गया
उत्तर : 1976 में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक की दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी?
उत्तर : गोलकनाथ केस में (11 सदस्यीय) केशवानंद भारती केस मे जजों की संख्या 13 थी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूँगा - भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूँगा - अपने पद के कर्त्तव्यों का निर्वहन करूंगा - संविधान और कानून की रक्षा करूंगा यह शपथ किसके द्वारा ली जाती है?
उत्तर : भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों में कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?
उत्तर : डॉ- जाकिर हुसैन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति और राज्यपालों पर उनके किसी भी कार्य के लिए न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 361(2) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
अनुच्छेद-61 के अधीन राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है। राज्यपाल के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा पदच्युत किया जा सकता है ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
विधान सभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) कब तक पद पर बना रहता है?
उत्तर : विधान सभा के विघटन के बाद गठित विधान सभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘शून्य काल’ संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है?
उत्तर : भारत की,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
जनहित याचिका के क्या लाभ है?
उत्तर : जन सहयोगी नागरिकों के माध्यम से न्याय से रहित समूह तक न्यायिक पहुंच सुनिश्चित करना ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन सा एक भारत की संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेंशन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने कहा था कि राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है?
उत्तर : ह्रदय नाथ कुंजरू ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान का भाग-16 (अनुच्छेद 330 से 342 तक) किससे संबंधित है?
उत्तर : लोक सभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भूमध्य रेखा, कर्क रेखा व मकर रेखा तीनों किस एक महाद्वीप से गुजरती है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दक्षिणी हिन्द महासागर में स्थित द्वीप है
उत्तर : मॉरीशस ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
स्कैंडिनेविया में पाए जाते हैं
उत्तर : नार्डिक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दक्षिणी पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बागान फसले हैं
उत्तर : कॉफी, रबर तथा नारियल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है, वह है
उत्तर : जस्ता,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मैकरोनी गेहूं सबसे उपयुक्त किन परिस्थितियों में है?
उत्तर : असिंचित परिस्थितियों के लिए ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सी एक खरीफ की फसल है
उत्तर : सोयाबीन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं?
उत्तर : पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004