- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
किसे ‘भारत का शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1347 ई-,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (1861) की स्थापना किसके काल में हुई थी?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
अद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : शंकराचार्य, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
विशिष्टा द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : रामानुजाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मध्वाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैताद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : निम्बार्काचार्य ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
संतों का कालानुक्रम इस प्रकार है
उत्तर : नामदेव, कबीर, नानक, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2005
फतेहपुर सीकरी की इबादतखाना क्या था?
उत्तर : वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वान के साथ अकबर चर्चा कराता था,,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की थी?
उत्तर : मदनमोहन मालवीय,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसे सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया?
उत्तर : बनारस हिंदू विश्वद्यिालय वाराणसी ,
UPPCS (Mains)
, 2005
बाबर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : काबुल,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अकबर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : सिकंदरा,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
जहांगीर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : लाहौर,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
शाहजहां का मकबरा कहां स्थित है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
विपिन चंद पाल द्वारा संपादित पत्रिका का नाम क्या है?
उत्तर : न्यू इंडिया,
UPPCS (Mains)
, 2005
गोविंद महल, जो हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है
उत्तर : दतिया में,
UPPCS (Mains)
, 2005
ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : एकेश्वरवाद पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन ‘भारत का मार्टिन लूथर’ कहलाता है?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी?
उत्तर : मेहरुन्निसा,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुगल सम्राट जिसने तंबाकू के प्रयोग का निषेध लगाया था
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (Mains)
, 2005
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
औरंगजेब की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1707,
UPPCS (Mains)
, 2005
अकबर की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1605,
UPPCS (Mains)
, 2005
हल्दीघाटी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : अकबर और राजा प्रताप,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
कांग्रेस के 39वें अधिवेशन (बेलगॉव) की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (वर्ष 1924),
UPPCS (Mains)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2017
कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (44वें अधिवेशन) की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू (1929),
UPPCS (Mains)
, 2005
कांग्रेस के 45वें अधिवेशन (कराची अधिवेशन) के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : वल्लभभाई पटेल (1931),
UPPCS (Mains)
, 2005
शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
उत्तर : सलहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसने महाराष्ट्र के गणपति उत्सव का ऐसा कायाकल्प किया कि वह एक राष्ट्रीय उत्सव हो गया और उसका स्वरूप राजनैतिक हो गया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक वर्ष (1893 से प्रारम्भ),
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के करीबी अंग्रेज मित्र कौन थे?
उत्तर : रेवरेंड चार्ली एन्ड्रूज,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर : पूना पैक्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2005
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 16 नवंबर,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय किसान यूनियन की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)
, 2005
पुस्तकों में से किस पुस्तक का संबंध भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास से जोड़ा जाता है?
उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस राष्ट्रीय आंदोलन के बाद शक्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की खोज प्रारम्भ हो गई?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)
, 2005
अर्जुन पुरस्कार के साथ कितनी धनराशि मिलती है?
उत्तर : 3.0 लाख,
UPPCS (Mains)
, 2005
यह किसने कहा- ‘मुझे इस आरोप के संबंध में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है?
उत्तर : डॉ. बी.आर. अंबेडकर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?
उत्तर : 12,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय संविधान ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का विचार प्राप्त किया
उत्तर : आयरलैंड से,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस एक का कथन है कि फ्संविधान को संघात्मकता के तंग ढांचे में नहीं ढाला गया है?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2005