- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
किस दक्षिणी राज्य का उल्लेख अशोक के अभिलेखों में नहीं है?
उत्तर : सातवाहन,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन कनिष्क के दरबार में नहीं गया था?
उत्तर : विशाखदत्त,
UPPCS (Mains)
, 2005
सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी
उत्तर : अमरावती में,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में दार्शनिक विचार के इतिहास के संबंध में, सांख्य संप्रदाय की मान्यता क्या थी
उत्तर : सांख्य की मान्यता है कि आत्म-ज्ञान ही मोक्ष की ओर ले जाता है न कि बाह्य प्रभाव अथवा कारक,
UPPCS (Mains)
, 2005
न्याय दर्शन को प्रचारित किया था
उत्तर : गौतम ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
कदंब राजाओं की राजधानी थी
उत्तर : वनवासी,
UPPCS (Mains)
, 2005
दशकुमारचरितम के रचनाकार थे
उत्तर : दंडिन,
UPPCS (Mains)
, 2005
विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासक द्वारा करवाई गयी थी?
उत्तर : पाल वंश,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।-
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुहम्मद बिन तुलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहा ले गया?
उत्तर : दौलताबाद, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा किस युद्ध में परास्त हुआ था?
उत्तर : प्लासी के युद्ध में,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ नीति किससे संबंधित है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स से,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसे ‘भारत का शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1347 ई-,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (1861) की स्थापना किसके काल में हुई थी?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
अद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : शंकराचार्य, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
विशिष्टा द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : रामानुजाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मध्वाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैताद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : निम्बार्काचार्य ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
संतों का कालानुक्रम इस प्रकार है
उत्तर : नामदेव, कबीर, नानक, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2005
फतेहपुर सीकरी की इबादतखाना क्या था?
उत्तर : वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वान के साथ अकबर चर्चा कराता था,,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की थी?
उत्तर : मदनमोहन मालवीय,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसे सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया?
उत्तर : बनारस हिंदू विश्वद्यिालय वाराणसी ,
UPPCS (Mains)
, 2005
बाबर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : काबुल,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अकबर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : सिकंदरा,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
जहांगीर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : लाहौर,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
शाहजहां का मकबरा कहां स्थित है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
विपिन चंद पाल द्वारा संपादित पत्रिका का नाम क्या है?
उत्तर : न्यू इंडिया,
UPPCS (Mains)
, 2005
गोविंद महल, जो हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है
उत्तर : दतिया में,
UPPCS (Mains)
, 2005
ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : एकेश्वरवाद पर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन ‘भारत का मार्टिन लूथर’ कहलाता है?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी?
उत्तर : मेहरुन्निसा,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुगल सम्राट जिसने तंबाकू के प्रयोग का निषेध लगाया था
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (Mains)
, 2005
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
औरंगजेब की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1707,
UPPCS (Mains)
, 2005
अकबर की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1605,
UPPCS (Mains)
, 2005
हल्दीघाटी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : अकबर और राजा प्रताप,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
कांग्रेस के 39वें अधिवेशन (बेलगॉव) की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : महात्मा गांधी (वर्ष 1924),
UPPCS (Mains)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2017
कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (44वें अधिवेशन) की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू (1929),
UPPCS (Mains)
, 2005
कांग्रेस के 45वें अधिवेशन (कराची अधिवेशन) के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : वल्लभभाई पटेल (1931),
UPPCS (Mains)
, 2005
शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
उत्तर : सलहार,
UPPCS (Mains)
, 2005