- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
1992 में जे.आर.डी. राय (टाटा) को किस सम्मान से अलंकृत किया गया था?
उत्तर : भारत रत्न,
MPPCS (Pre)
, 1993
व्यक्ति स्वतंत्रता के अधिकार के लिए कौन-सी रिट याचिका दायर की जा सकती है?
उत्तर : बंदी-प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) ,
MPPCS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2014
राज्य में धन विधेयक (मनी बिल) किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?
उत्तर : केवल विधान सभा में ,
MPPCS (Pre)
, 1993
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
उत्तर : रोज बैथ्यू,
MPPCS (Pre)
, 1993
71वें संशोधन से संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी तीन भाषाएं जोड़ी गई हैं?
उत्तर : नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी,
MPPCS (Pre)
, 1993
भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन-सी रेखा करती है?
उत्तर : मैकमोहन रेखा,
MPPCS (Pre)
, 1993
बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है क्योंकि वह
उत्तर : पानी के नीचे बनती है,
MPPCS (Pre)
, 1993
एंडीज पर्वत श्रेणी किस महाद्वीप में स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अंडमान व निकोबार
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में द्वीप समूह हैं,
MPPCS (Pre)
, 1993
डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है जहां नहीं होता
उत्तर : गहरा समुद्र,
MPPCS (Pre)
, 1993
कौन-सी नकदी फसल के अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है?
उत्तर : चाय,
MPPCS (Pre)
, 1993
काजीरंगा सेंक्चुअरी कहां स्थित है
उत्तर : असम,
MPPCS (Pre)
, 1993
चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है।
उत्तर : ओम-मीटर,
MPPCS (Pre)
, 1993
जेरोन्टोलॉजी किसके अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : वृद्ध
MPPCS (Pre)
, 1993
‘पराध्वनिक जेट’ की उड़ान के कारण क्या होता है
उत्तर : ओजोन लेयर में बाधा
MPPCS (Pre)
, 1993
हल्दी के पौधे में खाने लायक हिस्सा है
उत्तर : प्रकन्द
MPPCS (Pre)
, 1993
सामान्य टयूबलाइट में कौन सी गैस होती है?
उत्तर : आर्गन के साथ मर्क्यूरी वेपर
MPPCS (Pre)
, 1993
दुधारू पशुओ की बीमारियों में संक्रमणीय है
उत्तर : फुट एण्ड माउथ रोग, एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर तथा काउपॉक्स
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2003
मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन है?
उत्तर : अंतःस्रावी ग्रंथि
MPPCS (Pre)
, 1993
बुद्ध का जन्म हुआ था
उत्तर : लुंबिनी,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2002
किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में किस अंग्रेज कप्तान का सामना करना पड़ा?
उत्तर : ह्यूरोज,
MPPCS (Pre)
, 1992
किस स्थान पर कुंभ मेले का आयोजन नहीं होता
उत्तर : वाराणसी,
MPPCS (Pre)
, 1992
रिचर्ड एटनबरो हैं
उत्तर : निर्माण निर्देशक,
MPPCS (Pre)
, 1992
डॉ- भीम राव अम्बेडकर का जन्म और मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1891 (जन्म), 1956 (मृत्यु) ,
MPPCS (Pre)
, 1992
भारत में, राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के अनुसार, भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 1956,
MPPCS (Pre)
, 1992
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
संसद/विधान सभा के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह बिना सदन को सूचित किए अनुपस्थित रहता है
उत्तर : 60 दिन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : कश्मीर का अलग संविधान है,
MPPCS (Pre)
, 1992
ऑपरेशन सिद्धार्थ किससे संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 1992
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा
उत्तर : 6 घण्टे ,
MPPCS (Pre)
, 1992
किस तिथि को दिन और रात बराबर होते है?
उत्तर : 23 सितम्बर,
MPPCS (Pre)
, 1992
चन्द्रमा के किस परिस्थिति में चन्द्रग्रहण होता है?
उत्तर : पूर्ण चन्द्र,
MPPCS (Pre)
, 1992
एवरेस्ट पर चढ़ने वाली द्वितीय भारतीय महिला हैं
उत्तर : संतोष यादव,
MPPCS (Pre)
, 1992
वियना किस देश की राजधानी है
उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Pre)
, 1992
तमिलनाडु एवं कर्नाटक का जल विवाद संबंधित है
उत्तर : कावेरी,
MPPCS (Pre)
, 1992
नेपानगर जाना जाता है
उत्तर : अखबारी कागज ,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2006
‘रियो डी जनेरियों’ में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं विकास सम्मेलन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है, तो उसका भार होता है
उत्तर : अपरिवर्तित
MPPCS (Pre)
, 1992
डी. टी. पी. का टीका किससे सुरक्षा हेतु दिया जाता है।
उत्तर : डिफ्रथीरिया, कुकुर खांसी, टिटनेस
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2013