- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
‘मृगनयनी’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : वृंदावन लाल वर्मा,
MPPCS (Pre)
, 2000
‘महाभारत’ सीरियल के निर्माता कौन थे?
उत्तर : बी.आर. चोपड़ा,
MPPCS (Pre)
, 2000
किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है?
उत्तर : अक्टूबर-नवंबर,
MPPCS (Pre)
, 2000
झूम’ किसे कहते हैं?
उत्तर : खेती की पद्धति ,
MPPCS (Pre)
, 2000
भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2000
ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि
उत्तर : ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश
MPPCS (Pre)
, 2000
स्टील में कितना कार्बन होता है
उत्तर : 0.1 से 2% तक
MPPCS (Pre)
, 2000
बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : दाब मापने में
MPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (GIC)
, 2010
पानी का शुद्धतम रूप है
उत्तर : वर्षा का पानी
MPPCS (Pre)
, 2000
विद्युत बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है?
उत्तर : नाइट्रोजन, आर्गन,
MPPCS (Pre)
, 2000
एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितनी बार धड़कता है?
उत्तर : 72
MPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
कौन-सा लक्षण हृदयघात (Heart Attack) से संबंधित नहीं है?
उत्तर : टांगों में दर्द
MPPCS (Pre)
, 2000
रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते है
उत्तर : कार्बन डाइ ऑक्साइड
MPPCS (Pre)
, 2000
अथर्ववेद में किसका उल्लेख मिलता है?
उत्तर : औषधियों से संबंधित,
MPPCS (Pre)
, 1999
ऋग्वेद में किसका वर्णन मिलता है?
उत्तर : ईश्वर महिमा,
MPPCS (Pre)
, 1999
यजुर्वेद में किसका वर्णन किया गया है?
उत्तर : बलिदान विधि,
MPPCS (Pre)
, 1999
सामवेद में वर्णन किया गया है?
उत्तर : संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999
चंदेल राजाओं ने निर्माण किया
उत्तर : खजुराहो,
MPPCS (Pre)
, 1999
उत्तर : डरबन (द. अफ्रीका),
MPPCS (Pre)
, 1999
सुकरात के शिष्य कौन थे?
उत्तर : प्लेटो,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘दी अनटोल्ड स्टोरी’ किसने लिखी है?
उत्तर : जनरल बृज मोहन कौल,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘बैगा’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : बेरियर एल्विन,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?
उत्तर : शास्त्रीय संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999
‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?
उत्तर : शास्त्रीय संगीत,
MPPCS (Pre)
, 1999
भारत शासन द्वारा राजकीय चिह्न कब से अंगीकृत किया गया था?
उत्तर : 26 जनवरी, 1950,
MPPCS (Pre)
, 1999
राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई
उत्तर : नरगिस दत्त,
MPPCS (Pre)
, 1999
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है?
उत्तर : 62,
MPPCS (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2001
तास कहाँ की समाचार एजेंसी है?
उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)
, 1999
जापान की संसद को क्या कहा जाता है?
उत्तर : डाइट (Diet),
MPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय थल सेना की ऑपरेशरनल कमांड्स कितनी हैं (जून, 1999 के अनुसार)?
उत्तर : 5,
MPPCS (Pre)
, 1999
भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है
उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)
, 1999
भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है
उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)
, 1999
डियागो गर्सिया स्थित है
उत्तर : हिन्द महासागर में,
MPPCS (Pre)
, 1999
मैकमोहन लाइन है
उत्तर : भारत एवं चीन के मध्य सीमा रेखा ,
MPPCS (Pre)
, 1999
झूमिंग अथवा पैडा पद्धति क्या है?
उत्तर : जंगल काटकर सूखने के लिए छोड़ना ,
MPPCS (Pre)
, 1999
11 अक्टूबर, 2014 का लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
उत्तर : सांसद आदर्श ग्राम योजना ,
MPPCS (Pre)
, 1999
केन्द्रीय विद्यालय कब स्थापित किए गये।
उत्तर : 15 दिसम्बर 1963,
MPPCS (Pre)
, 1999
बांग्लादेश की मुद्रा है
उत्तर : टका,
MPPCS (Pre)
, 1999
पानी के 4°C पर शरीर तैरता है यदि तापमान 100 डिग्री. से. हो जाए तो
उत्तर : शरीर डूब जाएगा
MPPCS (Pre)
, 1999