- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Jharkhand PCS (Pre)
महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है
उत्तर : सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है
उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?
उत्तर : कोलकाता-हजीरा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में मुद्रास्फीति दर की माप का आधार होता है
उत्तर : (1) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2) थोक मूल्य सूचकांक (3) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है
उत्तर : मार्ग कर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में सबसे पहले किस राज्य में VAT (मूल्यवर्धित कर) लागू हुआ?
उत्तर : हरियाणा, वर्ष 2003,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (Gom) के प्रमुख कौन थे
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अंतर पाया जाता है
उत्तर : +5½ घंटे,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
समताप मंडल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि
उत्तर : इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
रासायनिक रूप में सूखी बर्फ है
उत्तर : ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है?
उत्तर : लेक्सान, केवलार
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2017
टेफ्लॉन क्या है?
उत्तर : फ्लोरोकार्बन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
‘परम शून्य ताप’ क्या है?
उत्तर : सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
मानव शरीर के किस अंग में लसीका-कोशिकाएं बनती हैं?
उत्तर : तिल्ली (प्लीहा)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
रक्त होता है
उत्तर : एक संयोजी ऊतक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
उत्तर : गामा किरणें
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (GIC)
, 2010
प्लाजमा में रक्त का प्रतिशत होता है
उत्तर : 90%
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
किस सूक्ष्म जीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है?
उत्तर : वायरस
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है
उत्तर : जीडोवुडिन (एजीडोथाइमिडीन)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
निशान्थता किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन A
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
सामान्य क्रियाशील महिला के लिए प्रोटीन की उपयुक्त दैनिक मात्र
उत्तर : 45 ग्राम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
मधुसूदनी (इंसुलिन) अंतस्राव (हार्मोन) एक
उत्तर : पेप्टाइड है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?
उत्तर : मेंढक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है
उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है
उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है?
उत्तर : बुर्जहोम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है
उत्तर : जुलाई-जून,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2008
मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मुल्य घट जाना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।
उत्तर : वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
जीन अभियंत्रण में नवीनतम तकनीकी विकसित हुई है।
उत्तर : जीन प्रतिचित्रण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2006
अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था?
उत्तर : पान चाऊ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे?
उत्तर : खड्ग सिंह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003