- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 47th BPSC (Pre)
कौन-सा मुख्यतः उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
उत्तर : लीडर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
उन्नसवीं शताब्दी के धर्म एवं समाज सुधार आंदोलनों ने जनसंख्या के किस वर्ग को मुख्यतः आकर्षित किया?
उत्तर : बुद्धिजीवी नगरीय उच्च जातियां उदार रजवाड़े,
47th BPSC (Pre)
, 2005
शारदामणि कौन थी?
उत्तर : रामकृष्ण परमहंस की पत्नी,
47th BPSC (Pre)
, 2005
‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था
उत्तर : लोक आचरण अधिकारी,
47th BPSC (Pre)
, 2005
‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसने कहा था "कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था"?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : स्वामी सहजानंद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
बंबई में अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
उत्तर : सन् 1920,
47th BPSC (Pre)
, 2005
उद्योगपतियों से कौन-से व्यक्ति लंबे समय तक ए.आई.सी.सी. के शजांची रहे तथा सन् 1930 में जेल भी गए?
उत्तर : जमनालाल बजाज,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सांप्रदायिक अवॉर्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई?
उत्तर : क्रमशः 74 व 79,
47th BPSC (Pre)
, 2005
गांधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
उत्तर : तेज बहादुर सप्रू ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव किसकी अध्यक्षता में स्वीकृत हुआ?
उत्तर : आचार्य जे.बी. कृपलानी ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
देवबंद के उस विद्वान का नाम क्या है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएं कीं?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था?
उत्तर : सारनाथ में,
47th BPSC (Pre)
, 2004
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
ओरिएण्ट एक्सप्रेस जोड़ता है
उत्तर : पेरिस से इस्तांबुल,
47th BPSC (Pre)
, 2004
जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है
उत्तर : पुष्प
47th BPSC (Pre)
, 2003
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
47th BPSC (Pre)
, 2002
आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं
उत्तर : लोक सभा सदस्य,
47th BPSC (Pre)
, 2001
महात्मा गांधी दिसंबर 1931 में खाली हाथ कहां से भारत लौटे थे?
उत्तर : लंदन,
47th BPSC (Pre)
, 2000
उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है
उत्तर : 22 दिसम्बर ,
47th BPSC (Pre)
, 1990
MPPCS (Pre)
, 2005