- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 44th BPSC (Pre)
नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया था?
उत्तर : मौर्य,
44th BPSC (Pre)
, 2011
सविनय अवज्ञा आंदोलन के रूप में गांधीजी ने ‘दांडी मार्च’ कब प्रारंभ किया था
उत्तर : 12 मार्च 1930 को,
44th BPSC (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
गद्दी लोग निवासी हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
44th BPSC (Pre)
, 2002
पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब करीब कितनी दूरी तय कर लेती है
उत्तर : 27.83 किमी./मिनट,
44th BPSC (Pre)
, 2001
किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
उत्तर : ताम्रपाषण युग,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन-सी बात बौध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?
उत्तर : आत्म दमन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस राजा ने पाटलिपुत्र बसाया था?
उत्तर : उदयिन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान के समकालीन था?
उत्तर : धनानंद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है
उत्तर : प्राकृत,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली के स्थान पर हराया था?
उत्तर : थॉमस बेस्ट,
44th BPSC (Pre)
, 2000
प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?
उत्तर : अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस सुल्तान ने पहले फ्हजरते आलाय् की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?
उत्तर : शेरशाह सूरी ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी
उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था?
उत्तर : शाह आलम द्वितीय,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे?
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ?
उत्तर : 1912 ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली,
44th BPSC (Pre)
, 2000
राजेंद्र प्रसाद कहां के रहने वाले थे?
उत्तर : बिहार,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसकी दृष्टि में ‘क्रिप्स प्रस्ताव एक डूबते हुए बैंक के नाम एक उत्तर-दिनांकित चेक’ था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े थे?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है
उत्तर : मौलिक कर्त्तव्य ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
लोक सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के सदस्य मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?
उत्तर : संसद ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
IAS (Pre)
, 2014
भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्चतम सदन कौन-सा है?
उत्तर : विधान परिषद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत में पंचायती राज किसका प्रतिनिधित्व करता है?
उत्तर : शक्तियों का विकेंद्रीकरण, लोगों की हिस्सेदारी, सामुदायिक विकास,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ?
उत्तर : 73वां संशोधन,
44th BPSC (Pre)
, 2000
45th BPSC (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
हमारे अंतरिक्ष के कितने तारामण्डल हैं
उत्तर : 88,
44th BPSC (Pre)
, 2000
अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है
उत्तर : प्रशान्त महासागर से होकर ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं
उत्तर : शुक्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में लेता है
उत्तर : 29.5 वर्ष,
44th BPSC (Pre)
, 2000
यूरेनस (अरूण) सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में समय लेता है
उत्तर : 84 वर्ष,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किलिमंजारों है एक
उत्तर : आग्नेयगिरि,
44th BPSC (Pre)
, 2000
संसार की छत (त्ववज वि जीम ूवतसक) किसे कहते हैं?
उत्तर : पामीर के पठार को,
44th BPSC (Pre)
, 2000
‘पाट’ अंचल अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
फिजी द्वीप अवस्थित है
उत्तर : प्रशान्त महासागर में ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
एस्किमो निवासी हैं
उत्तर : कनाडा के,
44th BPSC (Pre)
, 2000