- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पूर्व मध्यकाल
शिलप्पादिकारम का लेखक था
उत्तर : इलांगो,
UPPCS (Mains)
, 2002
राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
उत्तर : चोल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ईसा की प्रारंभिक शताब्दियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंधों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाइयों से प्राप्त होती है?
उत्तर : अरिकामेडू ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नंदी की मूर्त्ति है जिसे भारत की विशालतम नंदी मूर्ति माना जाता है?
उत्तर : वृहदीश्वर मंदिर,
UPPCS (Pre)
, 1999
तोल्काप्यिम ग्रंथ संबंधित है
उत्तर : व्याकरण और काव्य से,
UPPCS (Pre)
, 1997
कौन-सा बंदरगाह पोडुके नाम से ‘दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी’ के लेखक को ज्ञात था?
उत्तर : अरिकामेडू,
UPPCS (Pre)
, 1997
धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है?
उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)
, 1997
राजवंशों में किसका उल्लेख संग साहित्य में नहीं हुआ है?
उत्तर : कदंब,
41st BPSC (Pre)
, 1996
कौन चोल प्रशासन की विशेषता थी?
उत्तर : ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता,
UPPCS (Pre)
, 1995
चोल शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई
उत्तर : नटराज शिव की कांसे की प्रतिमाएं,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
संगम युग में ‘उरैयूर’ किसलिए विख्यात था?
उत्तर : कपास के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केंद्र ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पल्लव संबंधित है
उत्तर : हावड़ा (पश्चिम बंगाल) ,
MPPCS (Pre)
, 1994
चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था
उत्तर : ग्रामीण सभाएँ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
72 व्यापारी, चीन में किसके कार्यकाल में भेजे गए थे?
उत्तर : कुलोत्तुंग-II,
UPPCS (Pre)
, 1992
दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था
उत्तर : चोल,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1993
, 2004
मीनाक्षी मंदिर स्थित है
उत्तर : मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी?
उत्तर : वातापी,
UPPCS (Pre)
, 1991
चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?
उत्तर : कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग,
UPPCS (Pre)
, 1991
किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था?
उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre)
, 1991
मीनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है
उत्तर : मदुरई ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
मीनाक्षी मंदिर स्थित है
उत्तर : मदुरई (बालाजी विश्वनाथ)
चंदेल संबंधित है
उत्तर : तिरुमाल (आंध्र प्रदेश)
चालुक्य संबंधित है
उत्तर : उज्जैन