- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत के पर्वत और पठार
मूक नायक साप्ताहिक पत्र का संपादन किसने किया?
उत्तर : डा. भीम राव अंबेडकर वर्ष 1920 में बम्बई से,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
फारसी साप्ताहिक पत्रिका ‘मिरात-उल-अखबार’ का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता था?
उत्तर : राजा राम मोहन राय (12 अप्रैल 1822),
UPPCS (Pre)
, 2000
नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियॉट’ के संपादक कौन थे?
उत्तर : हरिशचंद्र मुखर्जी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (GIC)
, 2010
पत्रकार के कर्त्तवय का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन थे?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1997
अंग्रेजी साप्ताहिक ‘वंदे मातरम’ के साथ किसने अपने को संबद्ध किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 1996
1878 का ‘वर्नाकुलर प्रेस एक्ट’ किसने रद्द कर दिया था?
उत्तर : लॉर्ड रिपन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
IAS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
अमेरिका में ‘दी फ्री हिंदुस्तान’ अखबार किसने शुरू किया था?
उत्तर : तारकनाथ दास (1908),
38th BPSC (Pre)
, 1994
मोहम्मडन-एंग्लो ओरिएंटल कालेज अलीगढ़ की स्थापना किसने की?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद खां,
MPPCS (Pre)
, 1994
मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ किसने आरंभ किया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ने,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सेवा के उद्देश्य से कौन-सा समाचार पत्र प्रारंभ किया था?
उत्तर : केसरी,
UPPCS (Pre)
, 1990
MPPCS (Pre)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दी हिंदू समाचार पत्र के संस्थपक कौन थे?
उत्तर : जी. सुब्रह्मण्यम अय्यर
वायस ऑफ इंडिया समाचार पत्र के संस्थपक कौन थे?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी
बॉम्बे क्रॉनिकल की शुरूआत किसने की?
उत्तर : फिरोजशाह मेहता
लीडर की शुरूआत किसने की?
उत्तर : मदन मोहन मालवीय