- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
फ्रांस का लॉरेन क्षेत्र प्रसिद्ध है
उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग के लिए ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
विश्व में लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
कागज लुग्दी बनाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है
उत्तर : पापलर,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
फूटलूज उद्योग का एक उदाहरण है
उत्तर : सॉफ्रटवेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
ऊनी वस्त्र उत्पादक केन्द्रों में जर्मनी से सम्बंधित है
उत्तर : वुपरताल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
कौन सा देश भारत को सर्वाधिक स्वर्ण का निर्यात करता है?
उत्तर : स्वीटजरलैंड,
UPPCS (Mains)
, 2013
ग्रीनविच से दोपहर 12-00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह नगर में 6-00 बजे सायं को पहुंचा नगर का देशान्तर होगा
उत्तर : 87° पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भूमध्य रेखा किस देश से होकर नहीं गुजरती है
उत्तर : मैक्सिको,
MPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी स्थित है
उत्तर : शुक्र एवं मंगल ग्रहों के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2012
बालुका पत्थर, चूना पत्थर, और शैल अवसादी चट्टाने हैं जबकि नीस है एक
उत्तर : रूपान्तरित चट्टान ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
इंटरनेशनल एस्ट्रनेशनल एस्ट्रोनामीकल यूनियन द्वारा 2006 में दी गई नई परिभाषा के अनुसार ग्रह नहीं हैं?
उत्तर : प्लूटो (यम),
MPPCS (Pre)
, 2012
जर्मनी में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : ब्लैक फॉरेस्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्पेन और फ्रांस के मध्य कौन सा पर्वत सीमा बनाता है?
उत्तर : पेरिनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित मृतक घाटी (डेथ वैली) किसका उदाहरण है?
उत्तर : रिफ्रट घाटी का,
UPPCS (Pre)
, 2012
संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरूस्थल है
उत्तर : थार मरूस्थल,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट-निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है
उत्तर : क्रिटेशियस युग में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है
उत्तर : सवाना,
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस देश में पम्पास घास के मैदान स्थित है?
उत्तर : अर्जेंटीना में,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन सा महाद्वीप मानव जाति का जन्मस्थल कहा जाता है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ग्रेनाडा अवस्थित है
उत्तर : कैरीबियन सागर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मेलनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है
उत्तर : सोलोमन द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीनलैंड विश्व का वृहत्तम द्वीप है तथा यह डेनमार्क के अधीन है। नूक ग्रीनलैंड का सबसे बड़ा नगर है एवं इसकी समुद्र तल से ऊंचाई है
उत्तर : 3 मीटर ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सर और आमू नदियां गिरती हैं
उत्तर : अरल सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
क्षेत्रफल की दृष्टि से देशों का सही आरोह क्रम है
उत्तर : अर्जेटीना-भारत-आस्ट्रेलिया-ब्राजील ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2012
देशों का उनके क्षेत्रफल के आधार पर सही अवरोही क्रम है
उत्तर : कनाडा-चीन-संयुक्त राज्य अमेरिका-ब्राजील ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अरल सागर के किनारे स्थित देश हैं
उत्तर : कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा शहर, शहरों का शहर कहलाता है?
उत्तर : वेनिस ,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस देश को झीलो की वाटिका कहा जाता है?
उत्तर : फिनलैंड को,
UPPCS (Mains)
, 2012
मूंगफली कहां की प्रमुख फसल है?
उत्तर : गैम्बिया की,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विश्व में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक देश हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2012
हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : रूस,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
‘सीकान’ नामक रेल-सड़क सुरंग स्थित है
उत्तर : जापान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
बीजिंग, नई दिल्ली, न्यूयार्क एवं रोम में से दूरतम उत्तर में अवस्थिति नगर है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2011
काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है अतः यह स्थित है
उत्तर : 30° पूर्व देशान्तर पर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह
उत्तर : वरूण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है
उत्तर : निहारिका,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011