- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व भूगोल
एशिया से सम्बन्धित नहीं है
उत्तर : नाइजर,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है
उत्तर : गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा,
41st BPSC (Pre)
, 1996
‘पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग’
उत्तर : दो तिहाई है,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जनसंख्या के आधार पर संसार का सबसे बड़ा देश है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1996
तांबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre)
, 1996
हबल अंतरिक्ष टेली स्कोप ने 1995 में पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी, उस तारे का नाम है
उत्तर : बीटलग्यूस,
UPPCS (Pre)
, 1995
हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
उत्तर : 25 करोड़ वर्ष ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वर्षभर रात और दिन बराबर होते हैं
उत्तर : भूमध्य रेखा पर,
MPPCS (Pre)
, 1995
आग्नेय चट्टानों के लिए सत्य है
उत्तर : ये क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती है। ,
41st BPSC (Pre)
, 1995
पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
उत्तर : पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह के समान अवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी ,
UPPCS (Pre)
, 1995
मानव ने चन्द्रमा पर पहला कदम कब रखा?
उत्तर : 1969 में,
MPPCS (Pre)
, 1995
सीआफ ट्रांक्विलिटी स्थित है
उत्तर : चन्द्रमा पर ,
MPPCS (Pre)
, 1995
हिमालय का विस्तार अराकान योमा जिस देश में स्थित है वह है
उत्तर : म्यांमार,
IAS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 2000
विल-विली है
उत्तर : उत्तर पश्चिम आस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात ,
IAS (Pre)
, 1995
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
छोटानागपुर पठार
उत्तर : एक अग्रगंभीर है,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है?
उत्तर : अंटार्कटिका,
UPPCS (Pre)
, 1995
विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर/झील है
उत्तर : वान झील (टर्की),
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
टोक्यो, कैनबरा, न्यूयार्क तथा लंदन में से कौन पत्तन नगर नहीं है?
उत्तर : कैनबरा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
प्रकाश वर्ष इकाई है
उत्तर : दूरी की,
MPPCS (Pre)
, 1994
विषुव या इक्विनॉक्स (जब दिन और रात बराबर होते हैं) होता है
उत्तर : 21 मार्च और 23 सितम्बर को ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
अवसादी शैल के लिए सत्य है
उत्तर : ये स्तरों में निक्षेपित शैल है, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है
उत्तर : मंगल के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2001
मौनालोआ उदाहरण है
उत्तर : सक्रिय ज्वालामुखी का,
39th BPSC (Pre)
, 1994
संसार का सबसे बड़ा मरूस्थल है
उत्तर : सहारा,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2010
टेरारोसा का प्रारूपिक विकास उस भूभाग में होता है जिसमें
उत्तर : चूना पत्थर होता है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मृदा संरक्षण वह प्रक्रम है जिसमें
उत्तर : मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता है ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
साफ रात में धुंध रातो की अपेक्षा अधिक ठंडी होती है
उत्तर : विकिरण के कारण,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मरूस्थलीय क्षेत्र में कब वर्षा होती है?
उत्तर : नगण्य वर्षा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन नवीनतम समझा जाता है
उत्तर : क्रोमैग्नन मानव,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
डेटम रेखा है
उत्तर : समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिसके सहारे ऊंचाई तथा गहराई की माप होती है,
UPPCS (Pre)
, 1994
मैगीनॉट रेखा थी
उत्तर : फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमारेख ,
UPPCS (Pre)
, 1994
एफिल टावर स्थित है
उत्तर : पेरिस,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘पक्षियों का महाद्वीप’ कहा जाता है
उत्तर : दक्षिणी अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 1994
पूर्वी समुद्र की स्वामिनी का नाम है
उत्तर : श्रीलंका,
38th BPSC (Pre)
, 1994
आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है
उत्तर : बेरिग जलडमरूमध्य ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
शहतूत विश्व का सबसे सुन्दर, गर्म एवं हल्का ऊन है, वह पैदा होता है
उत्तर : चीन में,
39th BPSC (Pre)
, 1994