- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जनसंख्या एवं नगरीकरण
विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की विषय वस्तु है
उत्तर : आपातकाल में असुरक्षित (कमजोर) जनसंख्या ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
विश्व के नगरों की स्थिति पर यू. एन. हैबिटेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन नगरों की समृद्धि निर्धारित करने का आधार नहीं है
उत्तर : अनुकूलतम जनसंख्या ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है
उत्तर : श्रीलंका,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जनसंख्या की दृष्टि से द्वितीय (2011) तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से तृतीय स्थान है
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2013
बीसवीं सदी के अंतिम दो दशकों (1981-2001) में उच्चतम जनसंख्या वृद्धि (प्रतिशत परिवर्तन) अंकित की गई थी
उत्तर : नागालैण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के किस राज्य में नगरीय घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य में कुपोषण के शिकार बालकों का प्रतिशत उच्चतम है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (60%),
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत के स्थल-अवरुद्ध राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2013
माल के आयात के लिए कौन विनिमय की स्वीकृति देता है
उत्तर : RBI,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
वर्ष 2001 से 2011 के मध्य उत्तर-प्रदेश में लिगानुपात में वृद्धि हुई है
उत्तर : 1 महिलाओं की वृद्धि/1000 पुरुषों पर (912) ,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम लिगानुपात वाला राज्य है
उत्तर : हरियाणा (879),
UPPCS (Mains)
, 2013
जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी पुनर्नवीनीकरण मिशन के संबंध में सही नहीं है
उत्तर : यह एक दस वर्षीय कार्यक्रम था,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किस जनगणना वर्ष में भारत में लिगानुपात 946 था?
उत्तर : 1951 में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
जनगणना वर्ष 2001 में भारत का लिगानुपात था
उत्तर : 933,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
यदि जन्म दर और मृत्यु दर समान है तथा किसी प्रकार का प्रव्रजनन नहीं होता, तो जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है। इसे कहा जाता है
उत्तर : जनसंख्या की स्थिरता,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य ने मृत्यु गणना की शुरूआत की है
उत्तर : कर्नाटक ने,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
जनसंख्या के पिरैमिड में आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है
उत्तर : 0-14 वर्ष आयु समूह,
UPPCS (Pre)
, 2013
वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या में निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है
उत्तर : नागालैण्ड,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या एकल आबादी का कितने प्रतिशत है?
उत्तर : 29%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?
उत्तर : कुशलता विकास का प्रोत्साहन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है
उत्तर : ज्यामितीय क्रम में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
2001 से 2011 के मध्य भारत के किस राज्य ने नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि हुई?
उत्तर : नागालैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत जनघनत्व वाला राज्य है
उत्तर : बिहार ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के केन्द्रशासित प्रदेश जिसमें आबादी का घनत्व सबसे कम है
उत्तर : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार UP के किस शहर का जनघनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : गाजियाबाद (3971 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उ. प्र. के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, औरेया, इटावा, गाजियाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उ. प्र. का सर्वाधिक साक्षर जिला है
उत्तर : गौतमबुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है
उत्तर : श्रावस्ती (34.8%),
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला है
उत्तर : ललितपुर (242 व्यक्ति/किमी2),
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ वाले देश के रूप में की जाती है क्योंकि
उत्तर : यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : केरल (1084) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर है
उत्तर : 79.63 प्रतिशत,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है
उत्तर : नाइजीरिया,
UPPCS (Mains)
, 2011
2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (Gom) के प्रमुख कौन थे
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)
, 2011
सर्वाधिक अनुकूल लिंगानुपात वाला देश है
उत्तर : फिनलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2011
लिगानुपात (2011) के सही अनुक्रम को अवरोही क्रम है
उत्तर : बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, चीन ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में बाल (0-6 वर्ष) जनसंख्या का लिग अनुपात वर्ष 1961 से
उत्तर : निरंतर घट रहा है ,
UPPCS (Mains)
, 2011