- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है?
उत्तर : निदेशक, प्रबंधक, सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केंद्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है। वह राज्य कौन है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम से कम कितने वर्ष के दंड का प्रावधान है?
उत्तर : एक वर्ष ,
MPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
उत्तर : राज्य सरकार को ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 324 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
निर्वाचन आयुक्त को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसी उच्च न्यायालय ने अपने महत्त्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर-टी-आई- आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए?
उत्तर : मद्रास उच्च न्यायालय,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस आधार पर, किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है?
उत्तर : वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.बी. बाजपेयी ,
MPPCS (Pre)
, 2014
मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल किस पर है?
उत्तर : मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय समाज दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई. और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?
उत्तर : 1964,
MPPCS (Pre)
, 2014
किस संविधान संशोधन एक्ट के अंतर्गत मतदाताओं की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?
उत्तर : 61वां,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?
उत्तर : मई 2013 तक 98 1 जुलाई 2017 तक 101 संशोधन,
UPPCS (Mains)
, 2014
दल-बदल अधिनियम हेतु किया गया संशोधन कौन है?
उत्तर : 52वां संशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में बहुत सारे प्रवासी भारतीयों से जुड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन कब प्रारंभ हुआ था?
उत्तर : 2003 में,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, कि शुरुआत किसने की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है
उत्तर : विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना_ विधेयक को रोककर रखना_ संसद को संदेश भेजना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है
उत्तर : कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है_ राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है_ राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया?
उत्तर : 69वां,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यव्फ़ प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Mains)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार किसकी सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय क्या उपधारित कर सकता है?
उत्तर : दुष्प्रेरण, सामान्य आशय,सामान्य उद्देश्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन क्या पूर्णतः निषिद्ध है?
उत्तर : गिरफ्तारी पूर्व जमानत,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसी पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो किस रैंक से कम न हो?
उत्तर : उप-अधीक्षक ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस आयोग ने यह सिफारिश की थी कि अनुच्छेद 356 का कम से कम प्रयोग होना चाहिए, विगत् वर्षों में केंद्र सरकारों द्वारा 356 का दुयपयोग किया जाता रहा है?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
उत्तर : सामूहिक जुर्माना आरोपित करना ,
MPPCS (Pre)
, 2013
संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को कब भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई
उत्तर : 15 जून, 2005 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है?
उत्तर : सिविल सेवकों के स्थानांतरण पर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व, नृजातीयता, लिंग, हितों और विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 5,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
उत्तर : 30 अनुच्छेद,
MPPCS (Pre)
, 2013
1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013