- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का भारत में प्रमुख साधन है
उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
उत्तर : रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास कार्य है
उत्तर : आई. टी.डी.सी. (India Tourism Development Corporation-ITDC) स्थापना वर्ष 1966,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में तृतीयक क्षेत्र में सम्मिलित है
उत्तर : व्यापार एवं परिवहन , वित्त एंव वास्तविक संपदा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2012
‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ एक वार्षिक प्रकाशन है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
WTO का पूर्ववर्ती नाम था।
उत्तर : GATT,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
आयगत लेखे पर संघ सरकार के व्यय का सर्वप्रथम मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आगम का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘पत्रस्वर्ण’ (Paper gold) का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार ,
UPPCS (Mains)
, 2004
योजना आयोग और वित्त आयोग के कार्यों एवं दायित्वों में समानता है
उत्तर : राज्यों को धन स्रोत हस्तांतरण से संबंधित,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009
केलकर टॉस्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध है
उत्तर : करों या कर सुधार से,
UPPCS (Mains)
, 2004
संघ सरकार के बजट घाटो का घटता क्रम
उत्तर : राजकोषीय घाटा > आगम घाटा > प्रारम्भिक घाटा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
केन्द्र का अधिकतम कर आय स्रोत है
उत्तर : उत्पाद शुल्क,
UPPCS (Mains)
, 2004
उत्पाद शुल्क क्या है
उत्तर : अप्रत्यक्ष कर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है।
उत्तर : निजीकरण, वैश्वीकरण और उदारीकरण ,
MPPCS (Mains)
, 2004
MPPCS (Pre)
, 2006
कर समूह जो केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किए जाते हैं, राज्यों के साथ बांटा जाता है
उत्तर : उत्पाद कर, आय पर उपकर, तटकर,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा एक आर्थिक अवस्थापना नहीं है।
उत्तर : कोयले की खाने,
UPPCS (Mains)
, 2004
राष्ट्र की संपदा में शामिल नहीं किया जाता है।
उत्तर : मुद्रापूर्ति,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘दबाव समूह’ का अर्थ बोध कराता है।
उत्तर : नीति संबंधी निर्णयों को नियंत्रित करने हेतु प्रभाव डालने वाला समूह,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग का गठन किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2003 में,
UPPCS (Mains)
, 2004
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित है।
उत्तर : भोपाल में,
MPPCS (Mains)
, 2004
जयंत पाटिल समिति संबंधित है।
उत्तर : अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रें के विकास से ,
UPPCS (Pre)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।
उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है ,
UPPCS (Mains)
, 2003
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?
उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है,
UPPCS (Mains)
, 2003
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है।
उत्तर : जो पर्यावरण के अनुकूल है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘दृष्टि- 2025’ का संबंध है।
उत्तर : खाद्य उत्पादन में वृद्धि से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
कमैया प्रणाली है।
उत्तर : नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है ,
UPPCS (Pre)
, 2003
सुपर बाजार होता है एक
उत्तर : फुटकर विक्रय संग्रह ,
UPPCS (Mains)
, 2003
केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।
उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र जोर देता है
उत्तर : उत्पादक के दृष्टिकोण पर,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।
उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (UTI) वर्तमान में AXIS बैंक
उत्तर : फरवरी, 1964,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
रिसर्जेंट इण्डिया बॉण्ड जारी किए गये थे
उत्तर : यू.एस. डॅालर में, पाउंड स्टर्लिंग में और जर्मन मार्क में,
MPPCS (Pre)
, 2003
‘अपना गाँव अपना काम’ योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : गाँव सभी के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
1967-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम निर्धारित किया
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया
उत्तर : दादाभाई नौरोजी द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आंकलन किया जाता है
उत्तर : केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2010