- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत का इतिहास
चौरी-चौरा की घटना के समय महात्मा गांधी कहां थे?
उत्तर : बारदोली में,
UPPCS (Mains)
, 2011
उत्तर : चम्पारण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
उत्तर : 1935 का अधिनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?
उत्तर : तीसरा,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
उत्तर : त्रिपुरी अधिवेशन,
UPPCS (Mains)
, 2011
"मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।" यह वक्तव्य किससे संबंधित है?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू से,
UPPCS (Pre)
, 2011
लिविंग एन. एरा के लेखक कौन थे?
उत्तर : डी.पी. मिश्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
दक्षिण भारत का त्यौहार ‘ओणम’ सम्बद्ध है
उत्तर : महाबली से,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘अतापू’ किस त्यौहारों से संबंधित है?
उत्तर : ओणम से,
UPPCS (Pre)
, 2011
सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है
उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)
, 2011
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मांटेग्यू घोषणा के नाम से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
उत्तर : कोचीन में,
UPPCS (Mains)
, 2010
ब्रिटिश ईंस्ट इंडिया कंपनी को ‘बंबई’ किससे मिला था?
उत्तर : पुर्तगालियों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?
उत्तर : चिनसुरा,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
प्लासी के युद्ध का मैदान कहाँ स्थित है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पेरिस की संधि (1763) किस युद्ध के बाद हुई?
उत्तर : तृतीय कर्नाटक युद्ध (1756-1763) अंग्रेज और फ्रांसीसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर के युद्ध में अंग्रेज सेना का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : हेक्टर मुनरो,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16) जिसे गोरखा युद्ध के नाम से भी जाना जाता है इस युद्ध में अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व किसने किया?
उत्तर : लार्ड हेसि्ंटग्स,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2017
चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में फ्रांस और टीपू सुल्तान के मध्य किसी प्रकार के गठबंधन को रोकने का प्रयास किस अंग्रेज अधिकारी ने किया?
उत्तर : लार्ड वेलेजली,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
सहायक संधि किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
उत्तर : सर्वप्रथम पुर्तगाली गवर्नर डूप्ले द्वारा अंग्रेजों की तरफ से लॉर्ड वेलेजली (1978-1805) द्वारा हैदराब,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था वह है
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक भारत का प्रथम वायसराय था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (GIC)
, 2010
"इस निर्णय से इंकार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम था न राष्ट्रीय था और न ही स्वतंत्रता संग्राम था" किसने लिखा था?
उत्तर : आर.सी. मजूमदार,
UPPCS (Mains)
, 2010
, 2017
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
उत्तर : ग्वालियर के सिंधिया,
MPPCS (Pre)
, 2010
मौलवी अहमद शाह ने कहाँ से 1857 का नेतृत्व किया?
उत्तर : फैजाबाद,
UPPCS (Pre)
, 2010
रानी लक्ष्मी बाई ने 1857 के संग्राम में किस क्षेत्र का नेतृत्व किया?
उत्तर : झांसी,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : एस.एन. सेन,
UPPCS (Pre)
, 2010
कूकी विद्रोही (1917-19) का संबंध किस राज्य से है?
उत्तर : मिजोरम ,
UPPCS (Pre)
, 2010
किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का पहली बार अंगेजी में अनुवाद किया था?
उत्तर : सर विलियम जोंस ने ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता मद्रास बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : 1857,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
दक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
उत्तर : बी.जी. तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
भारत मित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : हिंदी,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रजामित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : गुजराती,
UPPCS (Mains)
, 2010