- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
अद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : शंकराचार्य, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
विशिष्टा द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : रामानुजाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मध्वाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैताद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : निम्बार्काचार्य ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
संत घासीदास के पिताजी का क्या नाम था?
उत्तर : महंगू,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
संतों का कालानुक्रम इस प्रकार है
उत्तर : नामदेव, कबीर, नानक, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2005
पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था?
उत्तर : इब्राहिम लोदी, ,
MPPCS (Pre)
, 2005
फतेहपुर सीकरी की इबादतखाना क्या था?
उत्तर : वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वान के साथ अकबर चर्चा कराता था,,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस किले का निर्माण अकबर के राज्य काल में नहीं कराया गया था?
उत्तर : दिल्ली का लाल किला,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2005
बाबर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : काबुल,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
अकबर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : सिकंदरा,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
जहांगीर का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर : लाहौर,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
शाहजहां का मकबरा कहां स्थित है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
गोविंद महल, जो हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है
उत्तर : दतिया में,
UPPCS (Mains)
, 2005
सिर्र-ए-अकबर’ के लेखक कौन थे
उत्तर : दारा शिकोह ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2005
कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी?
उत्तर : मेहरुन्निसा,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था
उत्तर : लोक आचरण अधिकारी,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मुगल सम्राट जिसने तंबाकू के प्रयोग का निषेध लगाया था
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (Mains)
, 2005
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
औरंगजेब की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1707,
UPPCS (Mains)
, 2005
अकबर की मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1605,
UPPCS (Mains)
, 2005
हल्दीघाटी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : अकबर और राजा प्रताप,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2010
शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
उत्तर : सलहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2005
अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था
उत्तर : अकबर शाह II,
UPPCS (Pre)
, 2005
किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर-मंतर’ कहते हैं, बनवाई थी?
उत्तर : जयसिंह द्वितीय ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 में उत्तर भारत को जीता?
उत्तर : शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी,
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?
उत्तर : मुइज्जुद्दीन गोरी ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
उत्तर : रजिया सुल्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?
उत्तर : तुर्कों को, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?
उत्तर : गयासुद्दीन बलबन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने फ्रक्त और लौहय् की नीति अपनाई थी?
उत्तर : बलबन, ,
UPPCS (Mains)
, 2004
"जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।" बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक कृषि विभाग की स्थापना की एवं फसल चक्र की योजना बनाई थी?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008
दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
उत्तर : सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुलक ने ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की, कि उससे दोनों संप्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके?
उत्तर : फिरोज तुगलक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसने आगरा की स्थापना की थी?
उत्तर : सिकंदर लोदी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
विजयनगर राज्य की स्थापना की थी?
उत्तर : हरिहर और बुक्का ने, ,
Uttarakhand PCS
, 2004