- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन एक तिलहनी फसल है?
उत्तर : सूर्यमुखी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
हरियाली एक नयी योजना है
उत्तर : बंजर भूमि के विकास के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
‘हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?
उत्तर : इंदिरा सागर,
UPPCS (Mains)
, 2003
पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2003
ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?
उत्तर : रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है,
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2008
बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है
उत्तर : जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?
उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)
, 2003
हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है
उत्तर : डॉ. स्वामीनाथन का,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था
उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है
उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)
, 2003
कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
सिम्लीपाल राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
उत्तर : गांधीनगर (23°13'),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है
उत्तर : 172°30' पू.,
UPPCS (Mains)
, 2002
दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही हैं
उत्तर : संतोष यादव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है, वे हैं
उत्तर : धौलाधर तथा पीर पंजाल ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
तटीय नगरों की अवस्थिति इस प्रकार है
उत्तर : जंजीरा, उडुपी, ओरोविले, तूतीकोरिन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भारत की कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्टेªलॉयड प्रजाति से संबंधित है
उत्तर : संथाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
गद्दी लोग निवासी हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
44th BPSC (Pre)
, 2002
लेपचा जनजाति पाई जाती है
उत्तर : सिक्किम में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
भील जनजाति पाई जाती है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भारत की नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है?
उत्तर : साबरमती घाट; ताप्ती घाट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
किसमें सर्वाधिक प्राकृतिक आपदाएं छरिता होती हैं?
उत्तर : ओडिशा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
उत्तर : अम्लीय,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन-सा वृक्ष समुद्र तल में सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है
उत्तर : खेजरी,
UPPCS (Mains)
, 2002
लीसा प्राप्त होता है
उत्तर : चीड़ के वृक्ष से ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002