- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
मेघालय की राजधानी है
उत्तर : शिलांग,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रें में कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
उत्तर : मंगोलायड,
UPPCS (Pre)
, 2003
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : सांग्पों,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
नर्मदा नदी का उद्गम कहां से होता है?
उत्तर : अमरकंटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन-सी नदी एश्चुएरी नहीं बनाती है?
उत्तर : महानदी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है
उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)
, 2003
पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है
उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)
, 2003
इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?
उत्तर : काली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2010
किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर : बलुई दोमट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन एक तिलहनी फसल है?
उत्तर : सूर्यमुखी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
हरियाली एक नयी योजना है
उत्तर : बंजर भूमि के विकास के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
‘हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?
उत्तर : इंदिरा सागर,
UPPCS (Mains)
, 2003
पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2003
ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2003
कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?
उत्तर : रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
किसमें सर्वाधिक प्राकृतिक आपदाएं छरिता होती हैं?
उत्तर : ओडिशा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
उत्तर : अम्लीय,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन-सा वृक्ष समुद्र तल में सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है
उत्तर : खेजरी,
UPPCS (Mains)
, 2002
लीसा प्राप्त होता है
उत्तर : चीड़ के वृक्ष से ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
महाराष्ट्र में कौन-सी एक फसल ‘श्वेत स्वर्ण’ के नाम से जानी जाती है?
उत्तर : कपास,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है
उत्तर : मूंगफली,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत के सर्वाधिक कोयला भंडार पाए जाते हैं
उत्तर : झारखंड में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2009
टिहरी बांध का उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : भागीरथी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2002
लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है
उत्तर : जिसमें कार्बन की मात्र 35-40 प्रतिशत है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि- द्वारा भारत के किस भाग में प्राकृतिक गैस के प्रचुर भंडार का पता लगाया गया है?
उत्तर : आंध्र अपतटीय क्षेत्र में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
कलपोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
नोआमुण्डी अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2002
ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2002