- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारत का भूगोल
भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?
उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2011
महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है
उत्तर : सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
उत्तर : बिहार एवं उत्तर प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)
, 2011
देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है
उत्तर : कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं
उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है
उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)
, 2011
भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है
उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2011
कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है
उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?
उत्तर : टाटानगर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी।
उत्तर : 243 किग्रा तेल के बराबर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में राज्य विद्युत बोर्डों की वित्तीय रुग्णता के कारण इस प्रकार है
उत्तर : कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन-लागत से कम पर बिजली पर विक्रय; प्रसारण एवं संवितरण हानियां काफी ज्यादा होती हैं। राज्य विद्युत बोर्डों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी; राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?
उत्तर : कोलकाता-हजीरा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?
उत्तर : 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल,
53th To 55th BPSC (Mains)
, 2011
अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है
उत्तर : भारती,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ कब किया?
उत्तर : 1986,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?
उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतवर्ष में लगभग कितने गांव हैं?
उत्तर : 2011 की जनगणना के अनुसार 6 लाख 40 हजार 9 सौ 30 गांव है,
MPPCS (Pre)
, 2010
किस जिले से 70° पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है?
उत्तर : जैसलमेर,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
उत्तर : 8,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अंतर पाया जाता है
उत्तर : +5½ घंटे,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
उत्तर : लगभग 7.00 बजे प्रातः,
UPPCS (Pre)
, 2010
शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई है
उत्तर : 820.1200 मीटर के मध्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
उत्तर : शिवालिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं
उत्तर : वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है
उत्तर : तमिलनाडु,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010