- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
कौन सी धातु रोशनी के बल्वों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है
उत्तर : टंगस्टन
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011
सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है
उत्तर : क्लोरोक्विन
UPPCS (Pre)
, 2000
विद्युत बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है?
उत्तर : नाइट्रोजन, आर्गन,
MPPCS (Pre)
, 2000
तृणभक्षी है, एक
उत्तर : प्राथमिक उपभोक्ता
UPPCS (Pre)
, 2000
अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है? जिससे लाखों रूपये की बचत हो
उत्तर : समान्य तापमान पर
UPPCS (Pre)
, 2000
नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है
उत्तर : सिरेमिक ऑक्साइड
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अर्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है
उत्तर : शून्य
RAS/RTS (Pre)
, 2000
कौन-सी धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है
उत्तर : जर्मेनियम
44th BPSC (Pre)
, 2000
तारें अपनी ऊर्जा प्राप्त करते है
उत्तर : नाभिकीय संलयन तथा गुरुत्वीय संकुचन से
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
पैडालॉजी किसके वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है
उत्तर : मिट्टी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया
उत्तर : लैमार्क
43rd BPSC (Pre)
, 1999
आंतों के रोगों के निदान में किन किरणों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : x - किरण (एक्स-किरणें)
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होती है
उत्तर : तना
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2006
तडित चालक किस प्रकार इमारतों को नष्ट होने से बचाते है?
उत्तर : विद्युत आवेश को पृथ्वी तक प्रतिस्थापित करके
UPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन सा एक फल है?
उत्तर : भिण्डी
RAS/RTS (Pre)
, 1999
फ्यूज का सिद्धांत क्या है
उत्तर : विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
43rd BPSC (Pre)
, 1999
हैलोजन लैम्प का तंतु किस मिश्र धातु का बना होता है
उत्तर : टंगस्टन एवं सोडियम का
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हाइड्रोफाइट कहतें है
उत्तर : एक जलीय पौधे को
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पौधे द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है
उत्तर : जल का प्रकाश अपघटन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
उत्तर : चार्ल्स डार्विन
UPPCS (Pre)
, 1999
टेलीफोन की खोज किसने की थी?
उत्तर : ग्राहम बेल
UPPCS (Pre)
, 1999
नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में अंतर है
उत्तर : नाभिकीय रिएक्टर में श्रंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है
UPPCS (Pre)
, 1999
पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था?
उत्तर : 11 मई, 1998
43rd BPSC (Pre)
, 1999
मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है
उत्तर : प्लीहा (तिल्ली)
MPPCS (Pre)
, 1999
एन्थेफोबिया निम्न का डर है
उत्तर : पुष्पों का
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला
उत्तर : क्रेब्सचक्र (Krebs Cycle)
RAS/RTS (Pre)
, 1999
एक व्यक्ति, जो, फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है
उत्तर : मानसिक जड़ता
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 1999
रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाल एन्जाइम है
उत्तर : थ्रॅाम्बिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है।
उत्तर : गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
RAS/RTS (Pre)
, 1999
स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है
उत्तर : एमाइलेज
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से परिवर्तन में एन्जाइम ट्रिप्सिन उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर : पनीर
RAS/RTS (Pre)
, 1999
यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है
उत्तर : स्कर्वी रोग
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन सी गैस प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
उत्तर : CO2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है
उत्तर : फाइलेरिया
UPPCS (Pre)
, 1999
घाव द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : टिटनेस
UPPCS (Pre)
, 1999
ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषद्यि है
उत्तर : क्लोरेम्फेनीकॉल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
प्रकाश-संश्लेषण होता है
उत्तर : दिन में अथवा रात्रि में
43rd BPSC (Pre)
, 1999
एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी?
उत्तर : रार्बट गलो
UPPCS (Pre)
, 1999
सूर्य की किरणों में कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
उत्तर : विटामिन ‘डी’,
MPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006