- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
किसमें विटामिन 'A' की मात्रा अधिक होती है?
उत्तर : गाजर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्प्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते हैं
उत्तर : निकनेट,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
तलाश है
उत्तर : इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकागनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्रटवेयर सी-डैक द्वारा संचालित,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटिश अनुसन्धानों द्वारा उछ्घटित किया गया कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2004
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है
उत्तर : अनुपम,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रोटीन की अधिकतम मात्र पाई जाती है
उत्तर : सोयाबीन में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाए रखता है, वह है
उत्तर : फास्फोरस
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया
उत्तर : माइक्रोसॉफ्रट द्वारा,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2004
जीन चिकित्सा में एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतु
उत्तर : कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
उत्तर : अग्न्याशय में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Mains)
, 2004
आयोडीन प्राप्त होता है
उत्तर : लैमिनेरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो और उड़ों’ हार्मोन कहलाता है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
स्ट्रोजन क्या है?
उत्तर : हॉर्मोन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस भारतीय नगर में पहला डायना सोरियम खोला गया है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Mains)
, 2004
देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था
उत्तर : कलकत्ता (कोलकाता)
MPPCS (Pre)
, 2004
शीतल पेयों जैसे कोला में पर्याप्त मात्र होती है
उत्तर : कैफीन की
RAS/RTS (Pre)
, 2004
नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
उत्तर : कॉर्निया
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
फ्लैश मेमोरी के बारे में सत्य नहीं है
उत्तर : यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क से अत्यधिक सस्ता है
UPPCS (Mains)
, 2004
पित्ताशय नहीं होता
उत्तर : चूहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रूधिर वर्णिका (हीमोग्लोविन)
उत्तर : ऑक्सीजन परिवहन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
इंसुलिन संबंधित है
उत्तर : अग्न्याशय से
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किससे प्राप्त होता है?
उत्तर : नीम
UPPCS (Mains)
, 2004
सेट्रल साल्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : भावनगर में
UPPCS (Mains)
, 2004
एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है
उत्तर : 3.262 प्रकाश वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मेगावाट बिजली के मापने की इकाई है जो
उत्तर : उत्पादित की जाती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
परमाणु के नाभिक की खोज की
उत्तर : रदरफोर्ड ने ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
उत्तर : चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 1996
रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
उत्तर : वैकुरेल ने
UPPCS (Mains)
, 2003
रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
RAS/RTS (Pre)
, 2003
लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्व पृथ्वी पर पाए जाते है?
उत्तर : 118 तत्व (2014 तक)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बैरोमीटर
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
माइका क्या है?
उत्तर : ऊष्मा का चालक एंव विद्युत का कुचालक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रें में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है
उत्तर : उच्च संचालन शक्ति
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
जल से हल्का होता है
उत्तर : सोडियम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
उत्तर : शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003
वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
उत्तर : पृष्ठ तनाव
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्तर : पॉस्कल का नियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003