- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है
उत्तर : पुरुष का Y और स्त्री का X
MPPCS (Pre)
, 2005
एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वारमेन्ट ‘‘विन्डोज-3’’ माइक्रोसॉफ्रट द्वारा निर्गत की गई
उत्तर : सन् 1990 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?
उत्तर : 10,48,576,
MPPCS (Pre)
, 2005
मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?
उत्तर : लोहा
47th BPSC (Pre)
, 2005
अधिवृक्क संबंधित हैं
उत्तर : कार्टीसोन से
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कोलेस्ट्रॉल है एक
उत्तर : एस्टेरायड
UPPCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
उत्तर : पेंट ब्रश,
MPPCS (Pre)
, 2005
एक सूक्ष्म जीव जो शराब उद्योग के एल्कोहॉलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है, एक
उत्तर : यीस्ट है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘बायो-डीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : रतनजोत
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2004
शीत भण्डारों में फलों तथा साग सब्जियों का अपघटन
उत्तर : धीमा हो जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी’ भारत में कहां स्थित है?
उत्तर : भोपाल
UPPCS (Mains)
, 2005
IISC स्थित है
उत्तर : बंगलुरू
UPPCS (Mains)
, 2005
तम्बाकू एवं इसके उत्पाद की बिक्री पर पाबंदी लगाने वाला पहला देश कौन है?
उत्तर : भूटान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक
उत्तर : बढ़ जाता है
MPPCS (Pre)
, 2004
राडार उपयोग में आता है
उत्तर : रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है
उत्तर : यूरेनियम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
उत्तर : अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
उत्तर : सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
उत्तर : तो वह कुछ ऊपर उठता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पिसी कल्चर में अध्ययन किया जाता
उत्तर : मछली पालन का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
उत्तर : लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
सबसे बड़ा अकशेरूकी है
उत्तर : स्कविड
UPPCS (Mains)
, 2004
ऑक्टोपस है
उत्तर : एक मृदुकवची (मोलस्क) है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है?
उत्तर : स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
RAS/RTS (Pre)
, 2004
इंदिरा गांधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
UPPCS (Mains)
, 2004
जैविक रूप से संश्लेषित नैनों कणों का उपयोग एक नई परिस्थिति की मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं है। उस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है
उत्तर : पार्थीनियम
UPPCS (Mains)
, 2004
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होता?
उत्तर : छिपकली
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है
उत्तर : कान में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में कितनी मात्र में पेशाब करता है?
उत्तर : 1.5 लीटर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दांतो पर जमी परतें बनी रहती हैं
उत्तर : भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारी बीमारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रेट्स
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हृदय कब आराम करता है?
उत्तर : दो धड़कनों के बीच
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है?
उत्तर : यकृत (लीवर)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी
उत्तर : पारद द्वारा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है
उत्तर : एड्स पहचानने के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007