- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
किसी तारे का रंग दर्शाता है
उत्तर : उसका ताप
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
सबसे कम ‘वेबलेंथ’ (तरंगदैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है
उत्तर : बैंगनी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अंतरिक्षयात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है
उत्तर : काला
UPPCS (Mains)
, 2005
प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है
उत्तर : एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?
उत्तर : इथेफॉन
UPPCS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
गैस मिश्रणों में से कौन-सा गैस बेलि्ंडग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : ऑक्सीजन और एसीटिलीन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?
उत्तर : इथाइल एल्कोहल
47th BPSC (Pre)
, 2005
शीश (Molasses) किसके उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है?
उत्तर : एल्कोहॉल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
तीन रंग मूल रंग है। ये है
उत्तर : नीला, हरा और लाल
MPPCS (Pre)
, 2005
बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : लैमिनेटेड (पटलित) कांच
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है
उत्तर : 37°C
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक है
उत्तर : ब्यूटेन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
थर्मोस्टेट का प्रयोजन है
उत्तर : तापमान को स्थिर रखना
MPPCS (Pre)
, 2005
अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक
उत्तर : बढ़ जाता है
MPPCS (Pre)
, 2004
राडार उपयोग में आता है
उत्तर : रेडियों तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
कौन सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है
उत्तर : नाइक्रोम
RAS/RTS (Pre)
, 2004
सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है
उत्तर : यूरेनियम
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते है जिसका लोकप्रिय नाम है
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
उत्तर : अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
उत्तर : सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
उत्तर : तो वह कुछ ऊपर उठता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है?
उत्तर : यकृत (लीवर)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी
उत्तर : पारद द्वारा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है
उत्तर : एड्स पहचानने के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
किसमें विटामिन 'A' की मात्रा अधिक होती है?
उत्तर : गाजर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्प्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते हैं
उत्तर : निकनेट,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
तलाश है
उत्तर : इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकागनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्रटवेयर सी-डैक द्वारा संचालित,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटिश अनुसन्धानों द्वारा उछ्घटित किया गया कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2004
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है
उत्तर : अनुपम,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रोटीन की अधिकतम मात्र पाई जाती है
उत्तर : सोयाबीन में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाए रखता है, वह है
उत्तर : फास्फोरस
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया
उत्तर : माइक्रोसॉफ्रट द्वारा,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2004
पिसी कल्चर में अध्ययन किया जाता
उत्तर : मछली पालन का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी
उत्तर : लोहा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
ऐसी तरंग का नाम बताइए, जो कीड़ों को नष्ट कर सके, कपड़ों की सफाई, बिमारी के उपचार और स्वचालन में प्रयोग किया जा सके
उत्तर : पराश्रव्य तरंगे
UPPCS (Pre)
, 2004
सबसे बड़ा अकशेरूकी है
उत्तर : स्कविड
UPPCS (Mains)
, 2004
ऑक्टोपस है
उत्तर : एक मृदुकवची (मोलस्क) है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्रत्यावर्ती धारा किसके लिए उपयुक्त नहीं है?
उत्तर : स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
RAS/RTS (Pre)
, 2004