- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
बैसिलस थूरिनजिएन्सिस का उपयोग होता है
उत्तर : जैविक कीटनाशक
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मल्टीमीडिया में सम्मिलित हो सकता है
उत्तर : ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है
उत्तर : मल्टीमीडिया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है?
उत्तर : दूरसंचार का उपयोग करते हुए वीडियो काल का परिचालन,
MPPCS (Pre)
, 2012
ई-मेल का विस्तृत रूप है
उत्तर : इलेक्ट्रॉनिक मेल,
MPPCS (Pre)
, 2012
निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है?
उत्तर : हॉटमेल, रेडिफमेल तथा याहू,
MPPCS (Pre)
, 2012
कम्प्यूटर हैकर है?
उत्तर : एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता ,
MPPCS (Pre)
, 2012
साइबर क्राइम कार्य है
उत्तर : हैकिंग, स्टॉकिंग तथा सर्विस आघात की मनाही,
MPPCS (Pre)
, 2012
पर्णहरित (क्लोरोफिल) में कौन सा तत्व पाया जाता है?
उत्तर : मैंग्नीशियम
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मानव तंत्र में प्रति ऑक्सीकारकों का कार्य क्या है?
उत्तर : यह मुक्त मूलकों के प्रभाव से कोश्किाओं को बचाते हैं
UPPCS (Mains)
, 2012
एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है
उत्तर : हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज,
MPPCS (Pre)
, 2012
यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है
उत्तर : यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ,
MPPCS (Pre)
, 2012
मैमोग्राम जुड़ा है
उत्तर : वक्ष से
UPPCS (Mains)
, 2012
केन्द्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय गोकुल मिशन का उद्देश्य है
उत्तर : गायों की देशी नस्ल की रक्षा करना
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा सांप जहरीला नहीं है
उत्तर : अजगर
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है
उत्तर : फ्लोयम
UPPCS (Mains)
, 2012
एक माइक्रॉन लम्बाई प्रदर्शित करता है
उत्तर : 10-4 सेमी. की,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्वनि की प्रबलता की इकाई है
उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Pre)
, 2011
एक ही प्रकार का परमाणु मिलता है
उत्तर : प्राकृतिक तत्व में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अश्व शक्ति क्या है?
उत्तर : शक्ति की इकाई (1 अश्व शक्ति = 746 वाट) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
सेल्सियस का संबंध किससे है?
उत्तर : तापमान को मापने का मात्रक ,
UPPCS (Pre)
, 2011
सोनार प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : नौसंचालकों द्वारा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पाइरोमीटर मापन मे प्रयुक्त होता है
उत्तर : उच्च ताप के
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है
उत्तर : जस्ते का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जंग रहित लोहा बनाने के लिए महत्वपूर्ण धातु प्रयुक्त होती है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सौर विकिरण किस परास में दिखता है
उत्तर : 400-700 nm
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वायु भरे गुब्बारे में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है
उत्तर : वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
UPPCS (Pre)
, 2011
खाने का (Nacl) नमक किससे बनता है?
उत्तर : मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
उत्तर : इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2011
किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होनी चाहिए
उत्तर : व्यक्ति की ऊँचाई का आधा
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014
निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए लेंस उपयोग में लाया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस
UPPCS (Mains)
, 2011
आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है
उत्तर : फिल्म
UPPCS (Pre)
, 2011
एयरकंडीशनर और एयर कूलर में क्या समानता है?
उत्तर : दोनों तापक्रम और वायु की गति को नियंत्रित करते है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
जीवाश्म का अध्ययन कहलाता है
उत्तर : पेलियो बायोलॉजी
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
सी.टी. स्कैन में प्रयोग की जाती है
उत्तर : एक्स-किरणें
UPPCS (Mains)
, 2011
मछली नहीं है
उत्तर : स्टार फिश
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उड़ने वाले जीवों में कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?
उत्तर : चमगादड़
UPPCS (Mains)
, 2011
निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है
उत्तर : मेघालय में
UPPCS (Mains)
, 2011