- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य विज्ञान
जब बर्फ पिघलती है तब
उत्तर : उसका आयतन घटता है
UPPCS (Pre)
, 2012
डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है
उत्तर : वाष्प शीतलन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए नमक मिलाया जाता है क्यों?
उत्तर : ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान कम होता है, नमक से क्वथनाकं बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
उत्तर : वाष्पीकरण
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रेशर कुकर में हत्था किस पदार्थ का बनाया जाता है?
उत्तर : एबोनाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
पराश्रव्य वे ध्वनियां होती हैं जिनकी आवृत्ति होती है
उत्तर : 20,000 हटर्ज से अधिक
UPPCS (Pre)
, 2012
एक जैव पद्धति जिसमें पर-श्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है
उत्तर : सोनोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है
उत्तर : 60 db (डेसिबल)
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है
उत्तर : आयाम माडुलन द्वारा
RAS/RTS (Pre)
, 2012
डायनेमो परिवर्तित करता है
उत्तर : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है
उत्तर : पोस्ता (पॅापी से)
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : सिलिकॉन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
यूरेनियम समस्थानिक जो परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है
उत्तर : U-235
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है
उत्तर : वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2012
डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?
उत्तर : प्लेटलेट्स की
UPPCS (Pre)
, 2012
एमआरआई से क्या तात्पर्य है?
उत्तर : मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
UPPCS (Pre)
, 2012
एयरकंडीशनर और एयर कूलर में क्या समानता है?
उत्तर : दोनों तापक्रम और वायु की गति को नियंत्रित करते है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
जीवाश्म का अध्ययन कहलाता है
उत्तर : पेलियो बायोलॉजी
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
सी.टी. स्कैन में प्रयोग की जाती है
उत्तर : एक्स-किरणें
UPPCS (Mains)
, 2011
मछली नहीं है
उत्तर : स्टार फिश
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उड़ने वाले जीवों में कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?
उत्तर : चमगादड़
UPPCS (Mains)
, 2011
निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है
उत्तर : मेघालय में
UPPCS (Mains)
, 2011
आलू का खाद्य भाग
उत्तर : कंद /रूपांतरित तना
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मसालों में कौन सी एक पुष्पकलिका होती है?
उत्तर : लौंग
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है?
उत्तर : चाँदी
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
RAS/RTS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं
उत्तर : हैलाफाइट
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
ट्रांसफार्मर का उपयोग किस उद्देश्य से होता है?
उत्तर : प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चयायी अथवा अपचायी करने के लिए
UPPCS (Mains)
, 2011
पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है
उत्तर : भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं
UPPCS (Mains)
, 2011
मशरूम क्या है
उत्तर : कवक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है
उत्तर : अधपके फल
UPPCS (Mains)
, 2011
नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : भारी पानी (D2O)
UPPCS (Mains)
, 2011
वर्तमान आनुवंशिक विज्ञान का जनक कौन है?
उत्तर : ग्रेगर जॉन मेण्डल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मेंडल के आनुवंशिकता का सिद्धांत किस पर आधारित है?
उत्तर : लैंगिक जनन पर
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एजोला बहुधा जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्यांकि इसका सहचारी है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Mains)
, 2011
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
उत्तर : ऑस्टियोपोरोसिस को
UPPCS (Pre)
, 2011
अस्थि एव दंत निर्माण हेतु आवश्यकता होती है
उत्तर : कैल्शियम और फॉस्फोरस की
UPPCS (Mains)
, 2011
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
उत्तर : आँख
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है
उत्तर : डी.एन.ए. वाइरस
UPPCS (Mains)
, 2011