- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कहां भारी मात्र में मैंग्रोव का निर्वनीकरण हुआ है।
उत्तर : महानदी डेल्टा क्षेत्र में,
UPPCS (GIC)
, 2010
नगालैंण्ड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है।
उत्तर : झूम कृषि,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का वह कौन-सा राज्य है जिसका वनाच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य प्रदेश (वन रिपोर्ट, 2017) ,
MPPCS (Pre)
, 2010
देश में विटर लाइन की प्राकृतिक परिघटना किस नगर में दृश्मान होती है?
उत्तर : मसूरी,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
डायनासोर जीवश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना हुई है
उत्तर : धार जिले में,
MPPCS (Pre)
, 2010
मेधा पाटेकर का नाम जुड़ा है
उत्तर : नर्मदा बचाओ आन्दोलन से,
MPPCS (Pre)
, 2010
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन किया गया
उत्तर : फरवरी 2009 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के अंतर्गत शामिल है
उत्तर : भीमताल,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है।
उत्तर : राजस्थान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा।
उत्तर : आर्कटिक एवं ग्रीनलैंण्ड हिमचादर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मानस अभ्यारण्य जाना जाता है
उत्तर : बाघों के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जंगली गदहों का अभ्यारण्य है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : O2,
UPPCS (Pre)
, 2010
आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है।
उत्तर : चीन (वर्तमान 2014 के ऑकड़े से भी चीन है) ,
UPPCS (Pre)
, 2010
संजय राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है
उत्तर : राजस्थान (भरतपुर जिला) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
राइनो के लिए जाना जाता है
उत्तर : काजीरंगा अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत सरकार की जलवायु कार्ययोजना (क्लाइमेट एक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था।
उत्तर : आणविक ऊर्जा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समतापमंडल में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत का सोलहवां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र
उत्तर : शीत मरूस्थल है,
UPPCS (Mains)
, 2010
फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है।
उत्तर : मैफ्रन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मांट्रियल प्रोटोकॉल किसके रक्षण से संबंधित है।
उत्तर : ओजोन परत ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पृथ्वी को उच्च ऊर्जा विकिरण से संरक्षित करती हैं।
उत्तर : ओजोन परत ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
पलाचीमाड़ा जो पर्यावरण की अपार क्षति के कारण चर्चा में था, अवस्थित है।
उत्तर : केरल में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
जैव विविधता के संदर्भ में भारत में कौन-सा क्षेत्र ‘हॉटस्पॉट’ माना जाता है।
उत्तर : अंडमान निकोबार द्वीपसमूह,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है
उत्तर : अंकलेश्वर,
UPPCS (Mains)
, 2009
क्रायो बैंक ‘एक्स-सीटू’ संरक्षण के लिए कौन-सी गैस सामान्यतः प्रयोग होती है।
उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2009
रेडियों धर्मी प्रदूषण के विषय में सही है
उत्तर : यह आनुवांद्रीक परिवर्तन, रक्त संचार में व्यवधान तथा कैंसर पैदा करता है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है
उत्तर : सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन डाईऑक्साइड तथा कार्बन मानोऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
शांत घाटी आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : सलीम अली ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है।
उत्तर : [सूरीनाम CIA की वर्ल्ड फैक्ट बुक, 2017] ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मैनचेस्टर विश्विद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल में भू-अभियंत्रण द्वारा पैसफिक महासागर के ऊपर ‘चमकीले बादल’ उत्पन्न कर ग्लोबल वॉर्मिग के बढ़ने पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। इसकी पूर्ति के लिए वातावरण में क्या छिड़का जाता है।
उत्तर : समुद्री जल,
UPPCS (Mains)
, 2009
वायुमंडल में किस एक की उपस्थिति से ओजोनोस्फेयर में ओजोन परत का क्षरण होता है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (GIC)
, 2009
सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
शांत घाटी अवस्थित है।
उत्तर : केरल में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में जैव विविधता के ‘ताप स्थल’ (हॉटस्पॉट) है।
उत्तर : पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत में कौन सा क्षेत्र जैव विविधता का तप्त स्थल है।
उत्तर : पश्चिमी घाट,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जैव विविधता के ह्यस का कारण है।
उत्तर : जीवों के प्राकृतिक आवास की कमी, पर्यावरणीय प्रदूषण तथा वनों का नाश आदि ,
UPPCS (Mains)
, 2008