- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
पार्वती अरंगा पक्षी विहार कहां स्थित है?
उत्तर : गोंडा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सौर-विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।
उत्तर : जल चक्र में,
UPPCS (Pre)
, 2000
पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं।
उत्तर : वायुमंडल,
44th BPSC (Pre)
, 2000
विश्व परिवेश दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 5 अक्टूबर को ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सौर ऊर्जा प्राप्त होता है
उत्तर : सूर्य से ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
पहला पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहां हुआ था।
उत्तर : रियो डी-जनेरियों ,
MPPCS (Pre)
, 1998
राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है।
उत्तर : शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को, वन्य एवं अन्य जीव अधिकारियों को तथा वन्य जीव संरक्षकों को ,,
UPPCS (Pre)
, 1998
एशियाटिक बब्वर शेर का निवास कहां है।
उत्तर : गिर वन,
MPPCS (Pre)
, 1998
किसके धुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल,
RAS/RTS (Pre)
, 1997
व्याघ्र अभ्यारण्य नहीं है
उत्तर : काजीरंगा,
MPPCS (Pre)
, 1997
सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है।
उत्तर : सिकोय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्राहागार है
उत्तर : सौर ऊर्जा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वायु एक
उत्तर : मिश्रण है,
39th BPSC (Pre)
, 1994
बाघ परियोजना (प्रोजेक्ट टाइगर) का उद्देश्य है
उत्तर : भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना ,
UPPCS (Pre)
, 1994
ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि
उत्तर : यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती,
MPPCS (Pre)
, 1994
कौन-सा कार्य पेड़ पौधों का नहीं है।
उत्तर : वायु का प्रदूषण ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारत की सबसे बड़ी मछली है।
उत्तर : व्हेल शार्क,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 1993
गैवियालिस (घडि़याल) बहुतायत में पाया जाता है।
उत्तर : गंगा में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : नाइट्रोजन,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2012
काजीरंगा सेंक्चुअरी कहां स्थित है
उत्तर : असम,
MPPCS (Pre)
, 1993
‘रियो डी जनेरियों’ में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन था।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एवं विकास सम्मेलन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
ग्रीन हाउस इफेक्ट वह प्रक्रिया है।
उत्तर : जिसमें वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा इंफ्रारेड विकिरण शोषित कर लिए जाने से वायुमंडल का तापमान बढ़ता है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
"ग्रीन हाउस प्रभाव" क्या है।
उत्तर : गैसों के वायुमंडल में जमा होने से पृथ्वी का वातावरण गर्म होना,
MPPCS (Pre)
, 1991
शुष्क हवा में नाइट्रोजन की मात्र होती है।
उत्तर : 78 प्रतिशत,
MPPCS (Pre)
, 1990
बेतला पार्क कहां स्थित है।
उत्तर : झारखण्ड में,
MPPCS (Pre)
, 1990
किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा, जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है, कहलाती है।
उत्तर : वहन-क्षमता
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम
उत्तर : वर्ष 1972
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम
उत्तर : वर्ष 1986
जन जातियों एवं अन्य पारंपरिक वन निवासियों के वन अधिकारों को मान्यता
उत्तर : दिसंबर, 2006
किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाता है।
उत्तर : पिक्नोक्लाइन
जैव विविधता का अर्थ है।
उत्तर : एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जंतु
मृदा प्रदूषण किसकी अपेक्षा अधिक खतरनाक होता है
उत्तर : औद्योगिक प्रदूषण
ऊष्ण्कटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं
उत्तर : साइलेंट वैली
शंकुवृक्ष वन पाए जाते हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
प्रदूषक संबंधित हैं
उत्तर : बीमारी
कच्छ वनस्पति पाए जाते हैं
उत्तर : सुंदरवन
पारा संबंधित हैं
उत्तर : मिनीमाटा से
कैडमियन संबंधित हैं
उत्तर : इटाई-इटाई से
नाइट्रट आयन संबंधित हैं
उत्तर : ब्लू बेबी सिड्रोम से
ऐस्बेस्टस से प्रभावित अंग
उत्तर : फेफड़ा