- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कौन-सी ड्रग गिद्धों की समष्टि में ह्यस के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : डाक्लोफिनेक सोडियम ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रामसर सम्मेलन संरक्षण से संबंधित था।
उत्तर : नम भूमि के,
UPPCS (Mains)
, 2008
गंगा नदी में बी-ओ-डी- सर्वाधिक मात्र में पाया जाता है
उत्तर : कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
क्षय होने में अधिक समय लगता है
उत्तर : प्लास्टिक को ,
UPPCS (Pre)
, 2008
सीसा प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : केन्द्रीय नर्वस सिस्टम,
UPPCS (Pre)
, 2008
पांच मौसमों का बाग स्थित है
उत्तर : महरौली के समीप ,
UPPCS (Mains)
, 2008
तमिलनाडु का पक्षी विहार स्थित है
उत्तर : कारीकिली में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भितरकणिका को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है, अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत के कुल क्षेत्रफल में सघन वनावरण का प्रतिशत है।
उत्तर : 12.37 (वन रिर्पोट, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में मैंग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र पाया जाता है।
उत्तर : गुजरात (वन रिर्पोर्ट, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2008
सदाबहार फल वृक्ष है
उत्तर : लोकाट,
UPPCS (Pre)
, 2008
मगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : विभिन्न वन्य जंतुओं की जनसंख्या के आंकलन के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय वन्य जीव संस्थान स्थित है।
उत्तर : देहरादून,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं।
उत्तर : 7.28 प्रतिशत,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2008
गिर के शेरो को रखे जाने हेतु किस अभ्यारण्य का चयन किया गया
उत्तर : पालपुर कूनो,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक सींग वाला गैंडा पाया जाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल एवं असम में,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का प्रथम तितली उद्यान स्थित है
उत्तर : बन्नरघटटा जैविक उद्यान, बंगलुरू में ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
ओजोन परत मुख्यतः जहां अवस्थित रहती है, वह है
उत्तर : स्ट्रैटोस्फियर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
ग्रीन हाउस गैसों में से कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषक नहीं होता है।
उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2008
ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है।
उत्तर : अंटार्कटिका के ऊपर ,
MPPCS (Pre)
, 2008
पाकुई बाघ आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन सा बाघ आरक्षित क्षेत्र दो राज्यों में विस्तृत है
उत्तर : पेंच,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है।
उत्तर : नाइट्रोजन का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।
उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
अम्ल वृष्टि का कारण है
उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPSC (GIC)
, 2010
किसी जल क्षेत्र में बी-ओ-डी- की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल
उत्तर : सीवेज से प्रदूषित हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2007
जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) प्रदूषण सूचकांक है
उत्तर : जल का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भोपाल गैस त्रसदी की घटना हुई थी
उत्तर : 3 दिसम्बर 1984 को ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं
उत्तर : पालीमर से,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी
उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)
, 2007
धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 2007
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है
उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।
उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)
, 2006
एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।
उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा एक उत्तराखण्ड में जैव विविधता के विनाश का कारण नहीं है।
उत्तर : बंजर भूमि का वनीकरण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है।
उत्तर : इन-सीटू संरक्षण द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
सदाबहार वन पाए जाते हैं।
उत्तर : पश्चिमी घाट ,
UPPCS (Pre)
, 2006