- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2016
प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था
उत्तर : झांग (पंजाब, अब पाकिस्तान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
उपभोक्ता सहकारी भंडार स्थातिप किए जाते हैं
उत्तर : सदस्यों द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत सरकार की एक पहल 'SWAYAM' का लक्ष्य है
उत्तर : नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना (इसका मुख्य सार है- पहुंच, समानता और गुणवत्ता),
MPPCS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है
उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?
उत्तर : डॉलर एवं अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसी) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
वर्ष, 1991 के बाद भारत के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है इसकी प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : रुपये का अवमूल्यन (इससे अतर्राष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों की कीमत घट जाती है),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
बैंकिंग क्षेत्रें के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबंधन को उन्नत करने का प्रयास करता है
उत्तर : बेसल III समझौता,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
विनिमय साध्य विलेख अधिनियम प्रभावकारी हुआ
उत्तर : वर्ष 1882 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
उत्तर : भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) वर्णन करता है।
उत्तर : यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?
उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2016
अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)
, 2016
नियोजन की प्रमुख आवश्यकताएं यह है
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ को सम-आचरण द्वारा आगे बढ़ाने के लिए, (3) क्षेत्रीय असंतुलन के दूरीकरण को प्रमुखता देने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के अधिनियम उपयोग के लिए है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains)
, 2016
व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।
उत्तर : आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष, 1972-73 और 1976-77 के अतिरिक्त भारत का अब तक व्यापार संतुलन रहा है
उत्तर : ऋणात्मक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
नीति आयोग के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : इससे एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
प्रमुख व्यूह रचना के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में महिला अंश योजना प्रारंभ की गयी थी?
उत्तर : 9 वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1997-2002),
UPPCS (Mains)
, 2016
हरित क्रांति-I किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर : वर्ष 1966-67,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस वर्ष बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index) को जारी करता।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक आर्थिक संभावनाएं’ (ग्लोबल इकानॉमिक प्रास्पेक्टस) रिपोर्ट आवधिक रूप से जारी करता है।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
अक्टूबर, 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना प्रारम्भ की गई
उत्तर : आयकर विभाग द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2016
हल ही में IMF के SDR बॉस्केट में किस मुद्रा को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है?
उत्तर : रेनमिनबी (यूएस डॉलर यूरो, यूआन, येन, पाउंड),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार रूप में मानव विकास को मान्यता दी
उत्तर : 8 वीं पंचवर्षीय योजना को ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, तैयार की जाती है।
उत्तर : आई. एम. एफ. द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
उत्तर : EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : केलकर समिति,
UPPCS (Pre)
, 2016
खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
आय ऊर्जा दक्षता ब्यूरों का स्टार लेवल पाते है।
उत्तर : छत के (सीलिंग) पंखे, विद्युत गीजर, नलिका रूप प्रतिदीप्ति लैप, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
कैपिटल गेन टैक्स किस वस्तु पर लगाया जाता है?
उत्तर : संपत्ति कर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
फैक्ट्री निर्मित वस्तुओं पर प्रभावी कर लगाया जाता है?
उत्तर : सेंट्रल एक्साइज ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
व्यापार एंव माल निशान एक्ट पारित किया गया था।
उत्तर : 1958 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
कस्टम ड्यूटी का संबंध किस मद से है?
उत्तर : आयात पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉपोरेट टैक्स लगाया जाता है
उत्तर : आय पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर,
UPPCS (Mains)
, 2016