- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2016
घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अनुच्छेद, 279A के अनुसार वस्तु और सेवा कर परिषद (GST Counsil) के अंतर्गत शामिल ह
उत्तर : वित्त मंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय राज्य मंत्री राजस्व/ वित्त (सदस्य), राज्य वित्त मंत्री (सदस्य),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
संघ वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अक्टूबर, 2016 में यह घोषित किया कि आय घोषणा योजना (IDS), 2016 के अन्तर्गत 30 सिंतबर, 2016 तक घोषित काला धन है, लगभग
उत्तर : 65,250 करोड़ रुपये,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वे सूचक जिनका प्थ्च्त्प् द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है।
उत्तर : अल्पपोषण, शिशु वृद्धि रोधन तथा शिशु मृत्युदर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2016
अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘नेट मीटरिंग’ संदर्भ सम्बंधित है।
उत्तर : उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
एक राष्ट्रीय मुहिम ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है
उत्तर : मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वास के लिए। ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सरकार की (UDAY) योजना का प्रयोजन है।
उत्तर : विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट एंव पुनर्रूत्थान का प्रबंध करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है
उत्तर : आर. सी. द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘आई.एफ.सी. (International Finance Corporation) मसाला बॉन्ड’ के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय वित्त निगम, जो इन बॉन्डो को प्रस्तावित करता है, विश्व बैंक की एक शाखा है, ये रूपया अंकित मूल्य वाले बॉन्ड है और सार्वजनिक एंव निजी क्षेत्रक के ऋण वित्तीयन के स्रोत है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ OBOR का संदर्भ आता है।
उत्तर : चीन के मामले में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रलय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया।
उत्तर : ई-लाला,
UPPCS (Mains)
, 2016
कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : धान का खेत,
UPPCS (Pre)
, 2016
पृथ्वी सम्मेलन $ 5 आयोजित हुआ था।
उत्तर : 1997,
UPPCS (Mains)
, 2016
खाद्य शृंखला का निर्माण करता है
उत्तर : घास-बकरी-आदमी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
खाद्य शृंखला (फूड चेन) में मानव है।
उत्तर : प्राथमिक एवं द्वितीयक उपभोक्ता,
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं।
उत्तर : हरित पादप,
MPPCS (Pre)
, 2016
UNEP का मुख्यालय अवस्थित है।
उत्तर : नैरोबी में ,
JPSC (Pre)
, 2016
10 प्रतिशत नियम किससे संबंधित है।
उत्तर : ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुंचना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था।
उत्तर : वर्ष 2010,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत के परिप्रेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के संदर्भ में सत्य नहीं है।
उत्तर : हाल ही में द. अफ्रीका के सन सिटी में आयोजित की BASIC 19वीं बैठक में शामिल न होना ,
JPSC (Pre)
, 2016
जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है।
उत्तर : नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थितीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2016
पारिस्थितिकीय पदछाप के माप की इकाई है।
उत्तर : भूमंडलीय हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जैव अपघटनीय प्रदूषक है
उत्तर : सीवेज,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोविन में घूल जाता है?
उत्तर : कार्बन मोनो आक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2016
साइलेंट वैली परियोजना’ किस राज्य से संबंधित है।
उत्तर : केरल राज्य में,
MPPCS (Pre)
, 2016
भारत का ‘बायोडायबर्सिटी हॉटस्पॉट’ नहीं है।
उत्तर : विंघ्यन,
UPPCS (Mains)
, 2016
जैव विविधता के आवास का मुख्य कारण है।
उत्तर : प्राकृतिक आवासीय विनाश ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसी प्रदेश की जैव विविधता के लिए संकट हो सकते हैं।
उत्तर : भूमंडलीय तापन, प्राकृतिकवास का विखण्डन तथा विदेशी प्रजातियों का आक्रमण, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्ष सूचना केन्द्र स्थापित किया गया
उत्तर : ओस्लो में,
JPSC (Pre)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : लंदन में,
UPPCS (Mains)
, 2016
उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है
उत्तर : जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस स्थान पर एक संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है।
उत्तर : गोवा (चोराब द्वीप),
UPPCS (Mains)
, 2016
किसी वास्तविक प्राकृतिक संसाधन का विकास
उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं उत्पादन लागत पर निर्भर होता है।,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जुलाई 2016 में यूनेस्को किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है
उत्तर : कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वन क्षेत्र एवं जनसंख्या वृद्धि में प्रायः
उत्तर : नकारात्मक संबंध होता है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जलवायु के प्रमुख घटक, जो झारखंण्ड राज्य के वन के क्षेत्र की जलवायु को प्रभावित कर रहे हैं।
उत्तर : जंगल की आग,
JPSC (Pre)
, 2016