- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2014
भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थीं?
उत्तर : 15,
UPPCS (R.I.)
, 2014
संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
उत्तर : अनुच्छेद 2 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में से किससे संबंधित है?
उत्तर : पंचायती राज से ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत, संविधान के बाद में जोड़ा गया?
उत्तर : मुफ्त कानूनी सलाह ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?
उत्तर : केशवानंद भारती विवाद,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
उत्तर : ग्यारह,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा तत्त्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?
उत्तर : अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाए जाने की रीति के अनुसार,
UPPCS (R.I.)
, 2014
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है
उत्तर : संसद की,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लोक वित्त सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं
उत्तर : व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व सूचना देने की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 14 दिन,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान में समानता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा स्वीकृत है। वे हैं
उत्तर : अनुच्छेद 14.18 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
छत्तीसगढ़ के लिए लोक सभा सीटें
उत्तर : 11 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है?
उत्तर : अनुच्छेद 142,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के राष्ट्रपतियों मे कौन ‘दार्शनिक-राजा’ अथवा ‘दार्शनिक-शासक’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : डॉ. राधाकृष्णन,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था
उत्तर : एडविन लुटियंस द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है किनके दायित्वों का?
उत्तर : प्रधानमंत्री के,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 171 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति है
उत्तर : प्राक्कलन समिति ,
IAS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
उत्तर : 500,
UPPCS (Mains)
, 2014
सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा।
उत्तर : राज्य सभा का,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक ‘राज्य की आकस्मिक निधि’ की स्थापना के लिए उत्तरदायी है?
उत्तर : किसी राज्य का विधानमंडल,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे
उत्तर : 1989-1990 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कोई विधेयक ‘धन विधेयक’है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
केंद्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना किस अनुच्छेद में की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)
, 2014
लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर : लोक सभा 15,राज्य सभा 7,कुल 22 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है?
उत्तर : उत्तर मौखिक दिए जाते हैं,पूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसमें उच्चतर न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति में कार्यपालिका, विधायिका एवं मुख्य न्यायाधीश की भागीदारी की अनुशंसा की गई है?
उत्तर : द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में कौन सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा का सभापति,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2014
किसी राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को किस एक के अनुमोदन से संघ लोक सेवा आयोग को सौंपा जा सकता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?
उत्तर : प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की उपबंध है?
उत्तर : तीन,
UPPCS (Mains)
, 2014
संघ लोक सेवा आयोग एक
उत्तर : संवैधानिक संगठन है ,
UPPCS (Mains)
, 2014