- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 कब प्रवृत्त हुआ है?
उत्तर : 30 जनवरी, 1990 ,
MPPCS (Pre)
, 2012
, 2015
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्न में से किस एक सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : अधिमानी स्थिति का सिद्धांत,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
उत्तर : 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो,
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
उत्तर : पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना,
MPPCS (Pre)
, 2012
13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : विजय केलकर,
UPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों को विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है
उत्तर : शीघ्र विचारण,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है?
उत्तर : 25 जनवरी,
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन प्रथम अफ्रीकी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव रहे हैं?
उत्तर : बुतरोस बुतरोस घाली ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : अटल बिहारी बाजपेयी,
MPPCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 2 अक्टूबर को,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पंचायती राज से संबंधित प्रावधान भारत में कब से लागू की गई?
उत्तर : 73वां संविधान संशोधन, 24 अप्रैल, 1993 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) (ब) में ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया?
उत्तर : 97वां संशोधन अधिनियम, 2011 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2016
86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 2010 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
उत्तर : 93वें,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?
उत्तर : दिनेश गोस्वामी समिति (निर्वाचन संबंधी),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
उत्तर : कुल स्थानों का एक तिहाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने कितनी आयु पूर्ण कर ली हो?
उत्तर : 21 वर्ष की आयु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्न में से किसकी है?
उत्तर : ग्राम पंचायत ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
उत्तर : 74वां ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अपराध और अस्पृश्यता में क्या संबंध है?
उत्तर : अस्पृश्यता से उदभूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि अभियुक्त और परिवादी पीडि़त समान सामाजिक समूह से है,
MPPCS (Pre)
, 2012
लोक निधि के फलोत्पादक और आशयित प्रयोग को सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत में नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) के कार्यालय का महत्त्व क्या है?
उत्तर : CAG की मंत्रलयों द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं या कार्यक्रमों पर जारी किए गए प्रतिवेदनों पर लोक लेखा समिति विचार-विमर्श करती है। प्रतिवेदनों से मिली जानकारियों के आधार पर जांचकर्त्ता एजेंसियां उन लोगों के विरुद्ध आरोप दाखिल कर सकती हैं, जिन्होंने लोक निधि प्रबंधन में कानून का उल्लंघन किया हो,
IAS (Pre)
, 2012
भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं
उत्तर : यह एक लोकतंत्रत्मक गणतंत्र है_ इसमें संसदीय रूप की सरकार है_ सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय विधान के प्रावधानों के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों/विशेषाधिकारों के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
कौन-सी विधियां भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं?
मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है
उत्तर : लोक सभा के प्रति_ एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत_ अनुच्छेद 75(3) के अनुसार ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के उच्चतम न्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु क्या प्रावधान हैं?
राज्य विधान सभा किनके निर्वाचन में भाग लेती है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति_ राज्य विधान परिषद के सदस्यों के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि फ्मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिंदगी की रूपरेखा तैयार करने के लिए सक्षम बनाते हैं
उत्तर : गोलकनाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतवर्ष आकार में विश्व का
उत्तर : सातवां सबसे बड़ा देश है,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीनविच से दोपहर 12-00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह नगर में 6-00 बजे सायं को पहुंचा नगर का देशान्तर होगा
उत्तर : 87° पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भूमध्य रेखा किस देश से होकर नहीं गुजरती है
उत्तर : मैक्सिको,
MPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी स्थित है
उत्तर : शुक्र एवं मंगल ग्रहों के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2012
बालुका पत्थर, चूना पत्थर, और शैल अवसादी चट्टाने हैं जबकि नीस है एक
उत्तर : रूपान्तरित चट्टान ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
हिमालय पर्वत श्रेणियां किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2012