- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2010
उत्तर प्रदेश में किसी नगरपालिका के अध्यक्ष का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : अपने नगर क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (GIC)
, 2010
योजना आयोग के अध्यक्ष कौन रहे हैं?
उत्तर : श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र देने के उपरांत कौन एक सही स्थिति नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा,
UPPCS (Mains)
, 2010
किन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में भारत के प्रधानमंत्री का पद एक बार से अधिक समयांतर के बाद, सुशोभित किया?
उत्तर : गुलजारी लाल नंदा_ इंदिरा गांधी_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कार्यपालिका शक्तियों से तात्पर्य है
उत्तर : नीति क्रियांवयन से,
UPPCS (GIC)
, 2010
राष्ट्रीय विकास परिषद के क्षेत्रधिकार में कौन विषय शामिल है?
उत्तर : राष्ट्रीय योजना की उन्नति पर चर्चा करती है_ राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपाय सुझाती है_ राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशानिर्देश प्रदान करती है,
UPPCS (Mains)
, 2010
सर्वोच्च न्यायालय के उस मंडल में जो सर्वोच्च न्यायालय में जहां की नियुक्ति की अनुशंसा से संबंधित है, में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुछ अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश होते हैं। ऐसे न्यायाधीश, जो इस मंडल में कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर : 4,
UPPCS (GIC)
, 2010
लोकपाल विधेयक, 2011 के संबंध में कथन सही है?
उत्तर : लोक सभा में 4 अगस्त, 2011 को इसे पुरःस्थापित किया गया था_ इसे स्थायीसमिति को भेज दिया गया है_ सिविल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा इसे कमजोर कहा गया है,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
लोकपाल बिल का मसौदा (आलेख) तैयार करने हेतु पैनेल में बुद्धिजीवी समाज के प्रतिनिधियों में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : अन्ना हजारे, प्रशांत भूषण, संतोष हेगड़े, किरण बेदी ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतवर्ष में लगभग कितने गांव हैं?
उत्तर : 2011 की जनगणना के अनुसार 6 लाख 40 हजार 9 सौ 30 गांव है,
MPPCS (Pre)
, 2010
किस जिले से 70° पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है?
उत्तर : जैसलमेर,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : नाइजर से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
उत्तर : 8,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लम्बाई है लगभग
उत्तर : 40045 किमी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अंतर पाया जाता है
उत्तर : +5½ घंटे,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
उत्तर : लगभग 7.00 बजे प्रातः,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 2010
सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है
उत्तर : 3 जनवरी को,
UPPCS (GIC)
, 2010
सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है
उत्तर : 149.6 मिलियन किमी,
UPPCS (Pre)
, 2010
सीस्मोमीटर मापता है
उत्तर : भूकम्प,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
जापान के किस शहर ने विध्वंसकारी सुनाम एवं नाभिकीय विकिरण का सामना किया था?
उत्तर : फुकुशीमा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई है
उत्तर : 820.1200 मीटर के मध्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
उत्तर : शिवालिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
शनि ग्रह है
उत्तर : नेप्च्यून से गर्म,
UPPCS (Pre)
, 2010
पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं
उत्तर : वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कोटापैक्सी ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPPCS (Pre)
, 2010
निक्स एवं हाइड्रा उपग्रह है
उत्तर : प्लूटो के,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है
उत्तर : तमिलनाडु,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
इटली में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
ग्रह नहीं है
उत्तर : चन्द्रमा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चन्द्रग्रहण होता है जब
उत्तर : सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मैकेंजी पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
आटाकामा रेगिस्तान कहां स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका में ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010