- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2009
गन्ने में प्रजनन का कार्य किया जा रहा है?
उत्तर : कोयम्बटूर में,
UPPCS (Mains)
, 2009
किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक मेखला पाई जाती है?
उत्तर : हजारीबाग, गया और मुंगेर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारत में दालों की कमी है, परंतु प्रोटीन का नहीं
उत्तर : दालों की मांग की वरीयता है,
UPPCS (Pre)
, 2009
कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखण्ड ,
UPPCS (Mains)
, 2009
बेल्लारी (कर्नाटक) में पाया जाता है
उत्तर : लौह अयस्क,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : इलाहाबाद-हल्दिया ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है
उत्तर : पटना में,
UPPCS (Mains)
, 2009
खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य ‘सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग’ द्वारा किया जा रहा है, जो स्थित है
उत्तर : भोपाल में,
UPPCS (Pre)
, 2009
सकल राष्ट्रीय सुख को प्रगति का सूचकांक चुना है।
उत्तर : भूटान ने ,
UPPCS (Mains)
, 2009
डॉऊ जोंस (Dow Jones) पूंजी बाजार सूचकांक का संबंध है
उत्तर : न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ), न्यूयार्क ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
Financial Times Stock Exchange- 100 Index (FTSE-100) सूचकांक का संबंध है
उत्तर : लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE), लंदन ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2009
भारत में दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार (1999) के मुख्य विषय कौन-से है?
उत्तर : वित्तीय सुधान, राजाकोषीय सुधार, संरचनात्मक सुधार, श्रम कानून में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
उत्तर : 59%,
MPPCS (Pre)
, 2009
भारत में व्यापारिक/व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है
उत्तर : सावधि जमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2009
व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गयी
उत्तर : वर्ष 1999 से,
MPPCS (Pre)
, 2009
इन्साइड ट्रेडिंग संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains)
, 2009
सामान्य कीमत स्तर में बढ़ोत्तरी होती है
उत्तर : द्रव्य की आपूर्ति में वृद्धि, उत्पादन के समस्त स्तर में गिरावट, प्रभावी मांग में वृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादित का अर्थ है
उत्तर : ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : वृहद मुद्रा आरक्षित मुद्रा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध है
उत्तर : कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल से,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुद्रा स्फीति की नियंत्रण की विधि नहीं है
उत्तर : ब्याज दर को कम करना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2009
भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुई है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है
उत्तर : प्रदर्शन उपभोग (Consumer durables) के लिए खरीदी गयी वस्तुएं,
MPPCS (Pre)
, 2009
कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : यमुनानगर, गुवाहाटी, बल्लारपुर,
MPPCS (Pre)
, 2009
भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है।
उत्तर : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सामाजिक संरक्षण का अपनाया गया तरीका नहीं है।
उत्तर : निपुणता विकास कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2009
दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
बी. एस. एन. एल. (BSNL) की स्थापना की गयी
उत्तर : 1 अक्टूबर, 2000,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वर्ष 1995-96 में स्थापित ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का हिसाब-किताब रखता है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड),
UPPCS (Mains)
, 2009
तिरूपर (तमिलनाडु), विश्व के अनेक क्षेत्रें को किन वस्तुओं के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बुने हुए वस्त्र (हौजरी) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
‘सेज’ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का उद्देश्य है।
उत्तर : विदेशी निवेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा संगठन निर्यातकों की विभिन्न जोखिम हेतु बीमा एवं संवर्धन प्रदान करता है।
उत्तर : एक्सपोर्ट क्रेडिट एंड गारंटी कार्पोरेशन लि. (ECGC Ltd.),
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
नियोजन पूर्वापेक्षित समझा गया
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिए, (3) आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के उपयोग को अधिकतम बनाने के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2009
भुगतान संतुलन में निहित होता है।
उत्तर : दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण ,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान’ का उद्देश्य है
उत्तर : खनिज कार्य प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009