- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2007
कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2007
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?
उत्तर : 167 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2007
उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय स्थित है
उत्तर : सोलन में,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारतीय चावल शोध-संस्थान स्थित है
उत्तर : कटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है
उत्तर : संरचनात्मक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है
उत्तर : जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र विद्यमान हो,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है
उत्तर : इण्डियन ओवरसीज बैंक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का पहला बैंक जिसने चीन में अपनी प्रथम शाखा खोली
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक ,
UPPCS (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है, क्योंकि
उत्तर : यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
केन्द्रीय सरकार ने बालिका-शिशु के लिए जो योजना जारी की है, उसका नाम है।
उत्तर : धन-लक्ष्मी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
ग्रामीण क्षेत्रें में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था
उत्तर : डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं का शीर्ष संगठन है
उत्तर : नेफेड (NAFED),
UPPCS (Pre)
, 2007
रूडसेटी (Rudseti) प्रोग्राम को प्रारंभ करने का उद्देश्य है।
उत्तर : बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वंय का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किसी कंपनी के डिवेंचर धारक उसके
उत्तर : लेनदार है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था
उत्तर : उद्योग अधिनियम, 1951,
UPPCS (Mains)
, 2007
गरीबी उन्मूलन का नारा दिया गया
उत्तर : छठी पंचवर्षीय योजना में,
UPPCS (Pre)
, 2007
निर्धन एवं ग्रामीण लोंगों के प्रति योगदान देने हेतु ‘हूवर मेडल’ के लिए मार्च, 2009 में चुना गया था
उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘गोल्डेन हैण्ड शेक का संदर्भ
उत्तर : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से है,
UPPCS (Mains)
, 2007
स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र उसे कहते है जहाँ
उत्तर : उद्योग उत्पादन से कर मुक्त है तथा निर्यात के लिए उत्पादन किया जाता है।,
UPPCS (Mains)
, 2007
विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम पारित किया गया।
उत्तर : 23 जून 2005 ,
UPPCS (Pre)
, 2007
सरकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई है
उत्तर : सूती वस्त्र,
UPPCS (Mains)
, 2007
रेनूकूट स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री, हिंडाल्को का वहां स्थित होने का मूल है
उत्तर : बिजली की प्रचुर आपूर्ति,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत के राज्यों में राज्य वित्त निगमों ने मुख्य रूप से जिनके विकास के लिए सहायता दी है, वे हैं
उत्तर : मध्यम एवं लघु पैमाने के उद्योग,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
तारापोर समिति संबंधित थी।
उत्तर : पूँजी खाता परिवर्तनीयता ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थ है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मुल्य घट जाना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।
उत्तर : वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है
उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत सरकार ने किससे एफ. ई. आर. ए. (फेरा) को प्रतिस्थापित किया है।
उत्तर : फेमा,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में ‘अनवरत योजना’ (Rolling plan) कार्यशील थी
उत्तर : 1978-79,
UPPCS (Mains)
, 2007
आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है
उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
11वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) थी
उत्तर : अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है
उत्तर : वी. एस. मिनहास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : एन.पी.के. साल्वे,
UPPCS (Mains)
, 2007
ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : ए.एस. खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2007
सी. रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?
उत्तर : बारहवें वर्ष 2005-10 तक,
UPPCS (Mains)
, 2007
विश्व बैंक का मुख्यालय है।
उत्तर : वाशिंगटन में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत, चीन, ब्राजील एंव अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन से भविष्य में बातचीत करने के लिए, बनाये गये समूह को, कहा जाता है।
उत्तर : G-77,
UPPCS (Mains)
, 2007
रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।
उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2007