- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2006
ध्रुपद के प्रसिद्ध कलाकार है
उत्तर : फैयास खान
UPPCS (Pre)
, 2006
सिद्धेश्वरी देवी का संबंध हैं
उत्तर : ठुमरी,
UPPCS (Mains)
, 2006
तलत महमूद संबंधित हैं
उत्तर : गजल,
UPPCS (Pre)
, 2006
बिरजू महाराज कलाकार हैं
उत्तर : कथक के,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतः बनती हैं
उत्तर : अस्थि मज्जा में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
शाकुम्भरी देवी का प्रसिद्ध मेला आयोजित किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस देश के वैज्ञानिको ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को किसी प्रकार का विचार किए बिना दिया जा सकता है
उत्तर : ब्रिटेन
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सा रोग एक वाइरस द्वारा होता है?
उत्तर : हेपेटाइटिस
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन सा रोग जीवाणुओं से उत्पन्न होता है
उत्तर : तपेदिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रकाश-संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश है
उत्तर : लाल प्रकाश
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा कार्य पौधों की जड़ों का नहीं है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पीलिया से दुष्प्रभावित होता है
उत्तर : यकृत
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
घाव को भरने में सहायक विटामिन है
उत्तर : विटामिन ‘बी’
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मुर्गियों में रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
उत्तर : विटामिन D
MPPCS (Pre)
, 2006
रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होती है।
उत्तर : विटामिन A,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एलन एम. टूरिंग
MPPCS (Pre)
, 2006
एक पेन ड्राइव है
उत्तर : एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मधुमेह के उपचार हेतु हॉर्मोन इंसुलिन का आविष्कार किया था
उत्तर : एफ.जी. बैन्टिंग ने
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग स्थित है
उत्तर : देहरादून में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
वल्डर् वाइड वेब (www) एक हाइपर मीडिया सिस्टम है, क्योंकि यह
उत्तर : दूसरे कम्प्यूटर संसाधनों को जोड़ता है,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
उत्तर : करौंदा
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
मानव शरीर की धीमी वृद्धि किस कमी के कारण होती है
उत्तर : प्रोटीन
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
जीन अभियंत्रण में नवीनतम तकनीकी विकसित हुई है।
उत्तर : जीन प्रतिचित्रण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
उत्तर : बिट्स के द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं
उत्तर : 0 और 1,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है?
उत्तर : होल्सटाइन
UPPCS (Mains)
, 2006
मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है
उत्तर : हाई डिस्क पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटरों का जाल क्रमित करना है
उत्तर : खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है, कम्प्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है तथा सूचना अभिगमन सम्भावनाओं को बढ़ाता है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बायो-डीजल’ पौधा कहलाता है
उत्तर : जैट्रोफा
MPPCS (Pre)
, 2006
लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है
उत्तर : सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर प्रोग्रामों के लिए दूसरा नाम है
उत्तर : कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर का घटक (भाग) नहीं है
उत्तर : बेसिक यूनिट,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पॉली-हाउस का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पौधों को उगाने के लिए
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है
उत्तर : एड्स से
UPPCS (Mains)
, 2006
धान के खेत से निकलने वाली गैस है
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2006
फसल लेगिंग विधि है
उत्तर : फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
UPPCS (Pre)
, 2006
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘डाटा’ का एक वचन है?
उत्तर : डेटम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है
उत्तर : अल्ट्रासोनिक्स
UPPCS (Mains)
, 2006
आई.सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है
उत्तर : आई.बी.एम. सिस्टम/360,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006