- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2004
उत्तर-प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा अधिरोपित मुख्य कर है
उत्तर : परिस्थितियों और संपत्ति कर (C and P Tax) ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होता?
उत्तर : छिपकली
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल कितनी प्रतिशत औद्योगिक इकाइयां है उत्तर प्रदेश मे
उत्तर : 20 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2004
उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केंद्रीकरण है
उत्तर : पश्चिम उत्तर प्रदेश,
UPPCS (J) Pre.
, 2004
हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है
उत्तर : कान में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
एक स्वस्थ्य मनुष्य एक दिन में कितनी मात्र में पेशाब करता है?
उत्तर : 1.5 लीटर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दांतो पर जमी परतें बनी रहती हैं
उत्तर : भोजन के कण, थूक, मुख-अम्ल और बैक्टीरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारी बीमारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रेट्स
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
RAS/RTS (Pre)
, 2010
हृदय कब आराम करता है?
उत्तर : दो धड़कनों के बीच
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
बलुआ पत्थर उत्तर प्रदेश में कहां पाया जाता है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है जहां कुल उत्पादन क्षमता का कितना प्रतिशत कृषि कार्य लगा हुआ है?
उत्तर : 59.3%,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है?
उत्तर : यकृत (लीवर)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी
उत्तर : पारद द्वारा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है
उत्तर : एड्स पहचानने के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
खखार जनजाति पायी जाती है
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसमें विटामिन 'A' की मात्रा अधिक होती है?
उत्तर : गाजर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्प्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते हैं
उत्तर : निकनेट,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
तलाश है
उत्तर : इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकागनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्रटवेयर सी-डैक द्वारा संचालित,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटिश अनुसन्धानों द्वारा उछ्घटित किया गया कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2004
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है
उत्तर : अनुपम,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रोटीन की अधिकतम मात्र पाई जाती है
उत्तर : सोयाबीन में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाए रखता है, वह है
उत्तर : फास्फोरस
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया
उत्तर : माइक्रोसॉफ्रट द्वारा,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2004
जीन चिकित्सा में एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतु
उत्तर : कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
उत्तर : अग्न्याशय में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Mains)
, 2004
आयोडीन प्राप्त होता है
उत्तर : लैमिनेरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो और उड़ों’ हार्मोन कहलाता है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
स्ट्रोजन क्या है?
उत्तर : हॉर्मोन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस भारतीय नगर में पहला डायना सोरियम खोला गया है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Mains)
, 2004
देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था
उत्तर : कलकत्ता (कोलकाता)
MPPCS (Pre)
, 2004
शीतल पेयों जैसे कोला में पर्याप्त मात्र होती है
उत्तर : कैफीन की
RAS/RTS (Pre)
, 2004
नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
उत्तर : कॉर्निया
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
फ्लैश मेमोरी के बारे में सत्य नहीं है
उत्तर : यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क से अत्यधिक सस्ता है
UPPCS (Mains)
, 2004
पित्ताशय नहीं होता
उत्तर : चूहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रूधिर वर्णिका (हीमोग्लोविन)
उत्तर : ऑक्सीजन परिवहन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
इंसुलिन संबंधित है
उत्तर : अग्न्याशय से
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004