- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2003
एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?
उत्तर : वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है
उत्तर : रक्त का स्कन्दन न होना
UPPCS (Pre)
, 2003
किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है
उत्तर : ‘ए.बी.’ रक्त समूह
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
सोडियम - 24 से जांच की जाती है
उत्तर : रक्त व्यक्तिक्रम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है
उत्तर : निम्न रक्तचाप
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?
उत्तर : पोटैशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।
उत्तर : जबडे़ में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है
उत्तर : जल का
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है
उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2003
ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है
उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)
, 2003
गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2003
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है
उत्तर : 23
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
एजोटोबैक्टर है एक
उत्तर : जीवाणु
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है
उत्तर : सर रोनाल्ड रॉस
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
अणु शक्ति से संबंधित है
उत्तर : मोनेजाइट, थोरियम तथा वेरीलियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है
उत्तर : कैडमियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण
उत्तर : एनरिको फर्मी
UPPCS (Pre)
, 2003
पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रें में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है
उत्तर : उच्च संचालन शक्ति
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है
उत्तर : फ्रलोरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?
उत्तर : आयोडीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है
उत्तर : न्यून (अत्यधिक कम)
UPPCS (Pre)
, 2003
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है
उत्तर : आवृत्ति
UPPCS (Mains)
, 2003
प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है
उत्तर : 3 x 10° मी./से.
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारी जल का रासायनिक फार्मूला है
उत्तर : D2O
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्तर : पॉस्कल का नियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
उत्तर : पृष्ठ तनाव
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
उत्तर : शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003
जल से हल्का होता है
उत्तर : सोडियम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है
उत्तर : 3.262 प्रकाश वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मेगावाट बिजली के मापने की इकाई है जो
उत्तर : उत्पादित की जाती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
परमाणु के नाभिक की खोज की
उत्तर : रदरफोर्ड ने ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
उत्तर : चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 1996
रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
उत्तर : वैकुरेल ने
UPPCS (Mains)
, 2003
रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
माइका क्या है?
उत्तर : ऊष्मा का चालक एंव विद्युत का कुचालक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003