- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2003
टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है
उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं
उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?
उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)
, 2003
बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?
उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2003
किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2003
वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है?
उत्तर : केंद्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना ,
IAS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
हिंदी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?
उत्तर : 40,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है
उत्तर : संविधान संशोधन विधेयक ,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एक संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित है?
उत्तर : 42वां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्रिटनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?
उत्तर : कमांडर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू_ इंदिरा गांधी_ गुलजारी लाल नंदा_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मकर रेखा गुजरती है
उत्तर : आस्ट्रेलिया, नामीबिया, ब्राजील, चिली, पराग्वे, अर्जेन्टीना, वोत्सवाना, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, द. अफ्रीका एवं टोंगा से, ,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैं
उत्तर : इंदिरा प्वाइंट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के कितने राज्य हैं?
उत्तर : मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2003
टाइफून नामक चक्रवात से कौन सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है?
उत्तर : चीन सागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारत की तट रेखा की कुल लम्बाई लगभग है
उत्तर : 7516.6 किमी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 220,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पाई जाती है
उत्तर : न्यूयार्क में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के राज्यों में से किसे ‘भारत का कोहिनूर’ कहा जाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2003
कहा जाता है कि भारत में सिलिकॉन वैली स्थित है
उत्तर : बंगलुरु में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है?
उत्तर : वर्षा स्तरी (निम्बोस्ट्रेटस) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मेघालय की राजधानी है
उत्तर : शिलांग,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रें में कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
उत्तर : मंगोलायड,
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन एक द्वीपीय महाद्वीप है?
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2003