- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2001
भारत के निर्वाचन आयोग के क्या कार्य हैं?
उत्तर : संसद एवं राज्य विधान मंडलों के सभी चुनाव करवाना_ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए चुनाव करवाना_ निर्वाचन सूचियां तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?
उत्तर : अनुच्छेद 350-क,
IAS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
भारतीय भाषाओं को, मातृभाषा के रूप में प्रयोग करने वालों का, सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : बंगाली, तेलुगू, मराठी, तमिल, ,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों का दर्जा देने का अधिकार किसको है?
उत्तर : चुनाव आयोग,
45th BPSC (Pre)
, 2001
पंचायत चुनाव कितने वर्षों पर होते हैं?
उत्तर : प्रत्येक पांच वर्षों में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के संविधान का कौन-सा एक संशोधन संघशासित प्रदेश दिल्ली को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपरिवर्तित करता है?
उत्तर : 69वां संशोधन ,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2009
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं
उत्तर : ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत समिति, जिला परिषद ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत में अल्पसंख्यकों के विषय में क्या प्रावधान है?
भारत के राजनीतिक दलों के संबंध में क्या प्रावधान है?
उत्तर : जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 राजनीतिक दलों के पंजीकरण का प्रावधान करता है_ राजनीतिक दलों का पंजीकरण निर्वाचन आयोग करता है_ राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक दल वह है जिसे चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त है_ 1991 के आम चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त छः राष्ट्रीय और 48 राज्य स्तरीय दल थे,
45th BPSC (Pre)
, 2001
एक ऐसा खगोलीय वस्तु जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता।
उत्तर : कृष्ण छिद्र ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
नई सहस्राब्दि के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर में दिखाई दी?
उत्तर : 93°301E,
UPPCS (Pre)
, 2001
आकाशगंगा वगीकृत की गई है
उत्तर : सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में ,
UPPCS (Pre)
, 2001
यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा?
उत्तर : 14.30,
UPPCS (Pre)
, 2001
किसने सर्वप्रथम यह प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है
उत्तर : कॉपरनिकस,
45th BPSC (Pre)
, 2001
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
उत्तर : पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब करीब कितनी दूरी तय कर लेती है
उत्तर : 27.83 किमी./मिनट,
44th BPSC (Pre)
, 2001
हाइट पर्वत पाये जाते हैं
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती है?
उत्तर : नवीन मोड़दार पर्वत ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
फान एक स्थानीय पवन है
उत्तर : स्विटजरलैंड की ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोणधारी वन नहीं पाए जाते हैं
उत्तर : अमेजोनिया में,
UPPCS (Pre)
, 2001
मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है
उत्तर : कनाडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
पश्चिमी तट पर स्थित नगरों का उत्तर से दक्षिण में क्रम इस प्रकार है
उत्तर : जंजीरा; सिन्धुदुर्ग; कन्नूर; नागरकोइल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
उत्तर : 36,
45th BPSC (Pre)
, 2001
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?
उत्तर : 7,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : गांधीनगर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : जयपुर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?
उत्तर : गद्दी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?
उत्तर : कांगो घाटी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गोंड कहां पाए जाते हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2001
स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : डेनमार्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है?
उत्तर : गंडक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
दस डिग्री चैनल पृथक करता है
उत्तर : अंडमान को निकोबार से,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कौन लैटेराइट के लिए सही नहीं है?
उत्तर : उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2001