- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2000
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी
उत्तर : ए.ओ. ह्यूम,
44th BPSC (Pre)
, 2000
खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ
उत्तर : 300,
MPPCS (Pre)
, 2000
कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था?
उत्तर : शाह आलम द्वितीय,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का आखिरी मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर : बहादुर शाह जफर,
MPPCS (Pre)
, 2000
स्थायी बंदोबस्त को किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 22 मार्च 1793, ,
UPPCS (Pre)
, 2000
सहायक संधि और व्यपगत (हड़प की नीति) नीति किस वर्ष से प्रभावी हुई?
उत्तर : सहायक संधि (1798-1805) - व्यपगत नीति (1848-1856), ,
UPPCS (Pre)
, 2000
बंगाल का विभाजन कब किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई 1905 को घोषणा की गई जबकि घोषणा का क्रियान्वयन 16 अक्टूबर 1905 में हुआ ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कौन बिहार में किसान आंदोलन के साथ जुड़े थे?
उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
44th BPSC (Pre)
, 2000
ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ?
उत्तर : 1912 ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
उत्तर : चम्पारण में ,
IAS (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2011
दांडी यात्रा के साथ क्या आरंभ हुआ?
उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली,
44th BPSC (Pre)
, 2000
लंदन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाईयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : के.टी. पाल,
UPPCS (Pre)
, 2000
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गये थे उसका नाम क्या था?
उत्तर : एस.एस. राजपूताना,
UPPCS (Pre)
, 2000
महात्मा गांधी दिसंबर 1931 में खाली हाथ कहां से भारत लौटे थे?
उत्तर : लंदन,
47th BPSC (Pre)
, 2000
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : जबलपुर,
MPPCS (Pre)
, 2000
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2004
किसने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर यह कहकर आक्रमण किया "अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था क्योंकि उनकी सेवाएं राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुंचाने के लिए आवश्यक थी"
उत्तर : डॉ. बी.एस. मुंजे,
UPPCS (Pre)
, 2000
वर्ष 1940 मेंं मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?
उत्तर : खलीकुज्जमां,
UPPCS (Pre)
, 2000
राजेंद्र प्रसाद कहां के रहने वाले थे?
उत्तर : बिहार,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसकी दृष्टि में ‘क्रिप्स प्रस्ताव एक डूबते हुए बैंक के नाम एक उत्तर-दिनांकित चेक’ था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
किसने अपने विचारों का प्रचार एक पत्रिका ‘तहजीब-उल-एहलाक’ के द्वारा किया?
उत्तर : सर सैयद अहमद खां,
UPPCS (Pre)
, 2000
1943 में आजाद हिंद फौज कहां अस्तित्व में आई?
उत्तर : तत्कालीन मलाया में,
IAS (Pre)
, 2000
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने कहा था? "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
MPPCS (Pre)
, 2000
अंग्रेजी उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ किसने लिखा है?
उत्तर : अरुंधती रॉय,
MPPCS (Pre)
, 2000