- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1995
कुचिपुड़ी नृत्य प्रारंभ हुआ
उत्तर : आंध्र प्रदेश में ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में मुख्य भूमिका किस अभिनेत्री की है?
उत्तर : सीमा विश्वास,
IAS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 1997
रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1774 में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी
उत्तर : 09 दिसंबर, 1946 को ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत एक विशेष संघीय व्यवस्था पर आधारित है जिसमें
उत्तर : राज्यों की तुलना में संघ अधिक शक्तिशाली है ,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
उत्तर : एकल नागरिकता ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत के अटॉर्नी जनरल मुख्य विधि सलाहकार हैं
उत्तर : भारत सरकार के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
UPPCS (Mains)
, 2008
यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
MPPCS (Pre)
, 1995
लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके
उत्तर : वैध मतों का 1/6 भाग,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा को, उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद की सलाह पर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
लोक सभा के कम से कम कितने सत्र बुलाया जाना चाहिए?
उत्तर : वर्ष में दो बार ,
UPPCS (Pre)
, 1995
42nd BPSC (Pre)
, 1997
लोक सभा का नेता कौन है?
उत्तर : प्रधानमंत्री ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत में किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
उत्तर : सरोजिनी नायडू ,
MPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है
उत्तर : छः माह बाद,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस राज्य में विधान परिषद है?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)
, 1995
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए
उत्तर : उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश से बाहर हुई?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,
MPPCS (Pre)
, 1995
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है
उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)
, 1995
IAS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)
, 1995
वोहरा समिति किस विषय के अध्ययन के लिए बनाई गई थी?
उत्तर : राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठगांठ ,
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य कौन एजेंसी है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 1995
‘फोर्थ एस्टेट’या ‘चतुर्थ स्तंभ’क्या है?
उत्तर : प्रेस ,
UPPCS (Pre)
, 1995
हबल अंतरिक्ष टेली स्कोप ने 1995 में पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी, उस तारे का नाम है
उत्तर : बीटलग्यूस,
UPPCS (Pre)
, 1995
हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
उत्तर : 25 करोड़ वर्ष ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वर्षभर रात और दिन बराबर होते हैं
उत्तर : भूमध्य रेखा पर,
MPPCS (Pre)
, 1995
आग्नेय चट्टानों के लिए सत्य है
उत्तर : ये क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती है। ,
41st BPSC (Pre)
, 1995