- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1994
सिंधु सभ्यता संबंधित है
उत्तर : आद्य-ऐतिहासिक युग से,
39th BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1996
हड़प्पा संस्कृतिक की जानकारी का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : पुरातात्विक खुदाई,
UPPCS (Pre)
, 1994
, 1996
सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थान अब पाकिस्तान में है?
उत्तर : हड़प्पा,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 1994
‘आयुर्वेद’ अर्थात ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है
उत्तर : अथर्ववेद में,
UPPCS (Pre)
, 1994
गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है?
उत्तर : ऋग्वेद,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धत हुई थी?
उत्तर : धर्मशास्त्र के समय में,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था
उत्तर : कालाशोक,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
भागवत संप्रदाय के विकास में किसका देन अत्यधिक था?
उत्तर : गुप्त,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किसकी तुलना मैक्यावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है?
उत्तर : कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’,
UPPCS (Pre)
, 1994
केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है
उत्तर : भाब्रू स्तंभ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कनिष्क के समकालीन थे
उत्तर : अश्वघोष, वसुमित्र,
UPPCS (Pre)
, 1994
पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भागों को अपने अधीन किया था
उत्तर : डेरियस प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था?
उत्तर : विधि,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था?
उत्तर : गुप्त वंश,
39th BPSC (Pre)
, 1994
एलोरा में गुफाएं और शैल-कृत मंदिर हैं
उत्तर : हिंदुओं, बौद्धों और जैनों के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम का मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया?
उत्तर : पल्लव,
UPPCS (Pre)
, 1994
चोल शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई
उत्तर : नटराज शिव की कांसे की प्रतिमाएं,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
संगम युग में ‘उरैयूर’ किसलिए विख्यात था?
उत्तर : कपास के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केंद्र ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
पल्लव संबंधित है
उत्तर : हावड़ा (पश्चिम बंगाल) ,
MPPCS (Pre)
, 1994
‘इतिहास के पिता’ की पदवी सही अर्थों में किससे संबंधित है?
उत्तर : हेरोडोटस,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
उस स्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक- मार्गों पर मौन है
उत्तर : मिलिंदपन्हो,
39th BPSC (Pre)
, 1994
भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
उत्तर : कुतुबुद्दीन ऐबक,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किसने कृष्ट जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की; तथा प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1994
मोरक्को देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Pre)
, 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का क्या राज था?
उत्तर : भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी; कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथिय,
UPPCS (Pre)
, 1994
राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था?
उत्तर : फिरोज तुगलक,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया?
उत्तर : प्लासी का युद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1994
विजयनगर साम्राज्य की ‘वित्तीय व्यवस्था’ की मुख्य विशेषता क्या थी?
उत्तर : भूराजस्व,
39th BPSC (Pre)
, 1994
सल्तनत काल के सिक्के-टंका, शशगनी एवं जीतल किन धातुओं के थे?
उत्तर : चांदी, तांबा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?
उत्तर : फारसी,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर : विलियम बैंटिक,
UPPCS (Pre)
, 1994
प्रेस पर से किसने प्रतिबंध हटाया?
उत्तर : चार्ल्स मेटाकाक,
UPPCS (Pre)
, 1994
19 जुलाई 1905 को किस वायसराय द्वारा बंग विभाजन (बंगाल विभाजन) की घोषण की गई?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ष 1765 से 1772 के मध्य बंगाल में दोहरे शासन की व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई?
उत्तर : राबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Pre)
, 1994
MPPCS (Pre)
, 2008